For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (08 अगस्त 2024)

06:30 AM Aug 08, 2024 IST
horoscope  आज का राशिफल  08 अगस्त 2024

%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B7 4

मेष राशि – ( 21 मार्च- 20 अप्रैल)
वित्तीय स्तर पर सुरक्षित अनुभव करेंगे। डाइट कंट्रोल करने का असर दिखेगा। घरेलू माहौल अपने अनुकूल ढ़ाल पायेंगे। आपके व्यवहार की तारीफ होगी।

लकी नंबर : 2, लकी कलर : पीच

%E0%A4%B5%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A4%AD 2

वृषभ राशि – (21 अप्रैल- 20 मई)
खान पान के जरिये फिटनेस सुधार पायेंगे। निवेश से अपेक्षित रिटर्न मिलने वाला है। पैतृक संपत्ति आपके नाम आ सकती है। कलिग्स के सपोर्ट से काम बन सकता है।

लकी नंबर : 11, लकी कलर : पिंक

%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A5%E0%A5%81%E0%A4%A8 %E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%BF 5

मिथुन राशि – (21 मई- 21 जून)
ट्रेवलर्स कुछ खास प्लान बना सकते हैं। घर में उत्साह का माहौल रहने वाला है। प्रोफेशनल क्षेत्र में अपना बेस्ट दे पायेंगे। आत्मविश्वास सफलता का रास्ता बनाएगा ।

लकी नंबर : 5, लकी कलर : ग्रीन

%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95 6

कर्क राशि – (22 जून- 22 जुलाई)
घरेलू माहौल सुधारने में सफल रहेंगे। प्रॉपर्टी डील फाइनल होने के संकेत हैं। ड्रीम प्रोजेक्ट में दोस्तों से मदद मिलेगी। लाइफस्टाइल बदलने का असर दिखेगा।

लकी नंबर : 3,लकी कलर : गोल्डन

%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9 7

सिंह राशि – (23 जुलाई- 23 अगस्त)
रुटीन लाइफ फिट और एनर्जेटिक रखेगी । अकेडमिक स्तर पर थोड़ी समस्या आएगी। घर लेने का सपना पूरा होने वाला है। जॉब तलाशने वालों को सफलता मिलेगी।

लकी नंबर : 8, लकी कलर : येलो

%E0%A4%95%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE 3

कन्या राशि – (24 अगस्त- 23 सितंबर)
बड़ी खरीदारी में अच्छी छूट पा सकते हैं। एडवेंचर ट्रिप पर जाने की संभावना है। आपकी सहयोगी भावना की प्रशंसा होगी। सेहत संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन रहेगा।

लकी नंबर : 22, लकी कलर : व्हाइट

%E0%A4%A4%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BE 8

तुला राशि – (24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
पेशेवर क्षेत्र में अच्छे मौके मिलने वाले हैं। अकेडमिक परिणाम संतोषजनक रहेगा। सेहत को लेकर ठोस कदम उठाने होंगे। ट्रिप के लिए अनुकूल स्थिति रहेगी।

लकी नंबर : 9, लकी कलर : रेड

%E0%A4%B5%E0%A5%83%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A4%BF%E0%A4%95 9

वृश्चिक राशि – (24 अक्टूबर-22 नवंबर)
पेशेवर क्षेत्र में खुद को साबित कर पायेंगे। वेट लॉस के लिए डाइट पर ध्यान देंगे। फाइनेंशियल स्थिति सुधरने की उम्मीद है। स्टूडेंट्स को फोकस बढ़ाने की जरुरत है।

लकी नंबर : 6, लकी कलर : ब्लू

%E0%A4%A7%E0%A4%A8%E0%A5%81 10

धनु राशि – (23 नवंबर- 21 दिसंबर)
सेविंग मोड में रहना होगा,बजट बनाकर चलें। बैलेंस डाइट लेने का प्रभाव नजर आएगा। अकोमोडेशन की तलाश पूरी हो सकती है। सीनियर्स आपके काम से प्रभावित रहेंगे।

लकी नंबर : 5, लकी कलर : ऑरेंज

%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A4%B0 11

मकर राशि – (22 दिसंबर-21 जनवरी)
कठिन मेहनत का फल मिलने वाला है। करियर में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी डिमांड बढ़ने वाली है। फिटनेस के प्रति आपकी जिज्ञासा बढ़ेगी।

लकी नंबर :17, लकी कलर : सैफ्रॉन

%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD %E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%BF 12

कुंभ राशि – (22 जनवरी- 19 फरवरी)
मिटींग या कांफ्रेंस में बिजी रहने वाले हैं। फिजिकल एक्टिविटी पर फोकस करेंगे। करियर में शानदार मोड़ आने वाला है। आपके निर्णय क्षमता की तारीफ होगी। आमदनी का प्रवाह बढ़ने की उम्मीद है।

लकी नंबर :18, लकी कलर : मैरून

%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A8 %E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%BF 1

मीन राशि – (20 फरवरी- 20 मार्च)
किसी सामाजिक समारोह में शामिल होंगे। आपके प्रयास में फैमिली का साथ मिलेगा। अपना घर लेने का सपना पूरा हो जाएगा। पेशेवर क्षेत्र में संतोषजनक स्थिति रहेगी। किसी की तारीफ आपका दिन बना देगा।

लकी नंबर : 7, लकी कलर : ग्रे

Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×