For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कब से शुरू होंगे श्रावण मास?

02:48 PM Jun 19, 2024 IST
कब से शुरू होंगे श्रावण मास

इस श्रावण मास में भगवान शिव देंगे पांच सोमवार की सौगात।

जैसा कि सर्वविदित है कि श्रावण मास में सोमवार का विशेष महत्व है। इस दिन शिव भक्त अपने आराध्य की कृपा प्राप्ति के लिए व्रत और पूजा का आयोजन करते हैं। शिव की विशेष पूजा को शिव अभिषेक कहते हैं। हालांकि आप किसी भी दिन शिव का अभिषेक कर सकते हैं। उसके लिए किसी विशेष मुहूर्त आदि को देखने की आवश्यकता नहीं होती है। और श्रावण मास तो वैसे भी शिव को समर्पित है। फिर यदि किसी श्रावण मास में पांच सोमवार हों तो सोने पर सुहागा होता है। आमतौर पर किसी भी मास में एक वार अधिकतम पांच बार ही आ पाता है। लेकिन यदि किसी श्रावण मास में पांच सोमवार आये तो उस मास का महत्व स्वतः ही बढ़ जाता है। इस श्रावण मास में शिव भक्तों को पांच सोमवार पर व्रत और शिव अभिषेक का अवसर प्राप्त होगा। विक्रम संवत 2081 के श्रावण मास में 5 सोमवार है। माना जाता है कि श्रावण मास में पांच सोमवार होने से शिव की जनता पर विशेष अनुकंपा रहती है। वर्षा भी पर्याप्त या ज्यादा हो सकती है।

कब शुरू होगा श्रावण मास?

आषाढ़ पूर्णिमा जिसे गुरू पूर्णिमा भी कहते हैं, के दूसरे दिन से श्रावण मास की शुरूआत होती है। इस बार आषाढ़ पूर्णिमा अंग्रेजी दिनांक 21 जुलाई 2024 को है। इसके दूसरे दिन अर्थात् 22 जुलाई से श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की शुरुआत होगी। इस बार खास बात यह भी है कि इस बार श्रावण मास की शुरुआत ही सोमवार से हो रही है। और समापन भी सोमवार को ही होगा। जो कि एक सिद्ध योग है।

क्यों खास है इस साल का श्रावण मास?

वैसे तो प्रत्येक महीने में मास शिव रात्रि आती है लेकिन श्रावण मास में आने वाली मास शिवरात्रि का विशेष महत्व है। इस श्रावण मास में श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, शुक्रवार, अंग्रेजी दिनांक 2 अगस्त 2024 को मास शिव रात्रि है।

श्रावण मास में सोमवार के व्रत और शिव अभिषेक का खास महत्व है। शिव भक्तों की सुविधा के लिए मैं नीचे श्रावण मास में आने वाले सभी सोमवारों की जानकारी दे रहा हूं।

श्रावण मास का पहला सोमवार

श्रावण कृष्ण पक्ष प्रथमा, संवत 2081 अंग्रेजी दिनांक 22 जुलाई 2024

श्रावण मास का दूसरा सोमवार

श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी, संवत 2081 अंग्रेजी दिनांक 29 जुलाई 2024

श्रावण मास का तीसरा सोमवार

श्रावण शुक्ल प्रथमा, संवत 2081 अंग्रेजी दिनांक 5 अगस्त 2024

श्रावण मास का चौथा सोमवार

श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी, संवत 2081 अंग्रेजी दिनांक 12 अगस्त 2024

श्रावण मास का पांचवा सोमवार

श्रावण पूर्णिमा, संवत 2081 अंग्रेजी दिनांक 19 अगस्त 2024

क्या है श्रावण मास का माहात्म्य?

श्रावण मास में व्रत और शिव अभिषेक करने से पूर्व जन्म के पापों से छुटकारा मिलता है। सगाई-विवाह में आ रही बाधाओं का निवारण होता है। असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। बिजनेस में चली आ रही बाधाओं का निवारण होता है। जो कार्य महीनों से अटके पड़े हैं वे आसानी से होते हैं। कुछ विद्वानों का यह भी मत है कि श्रावण मास के सोमवार को व्रत रखते हुए शिव अभिषेक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Astrologer Satyanarayan Jangid

WhatsApp - 6375962521

Advertisement
Author Image

Astrologer Satyanarayan Jangid

View all posts

Advertisement
×