For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पौड़ी में भीषण बस हादसा : बस के खाई में गिरने से 33 बारातियों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारात ले जा रही एक बस के खाई में गिरने से 33 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के 24 घंटे बाद बचाव अभियान खत्म किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

11:04 PM Oct 05, 2022 IST | Shera Rajput

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारात ले जा रही एक बस के खाई में गिरने से 33 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के 24 घंटे बाद बचाव अभियान खत्म किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पौड़ी में भीषण बस हादसा   बस के खाई में गिरने से 33 बारातियों की मौत
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारात ले जा रही एक बस के खाई में गिरने से 33 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के 24 घंटे बाद बचाव अभियान खत्म किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
मंगलवार शाम करीब सात बजे हुई दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और सहायता पहुंचने तक उन्होंने अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट से पीड़ितों की तलाश की।
बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे जो हरिद्वार के लालढांग कस्बे से बीरोंखाल के कांडा गांव जा रही थी लेकिन यह सिमरी मोड़ के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान मंगलवार और बुधवार की पूरी दरमियानी रात जारी रहा।
Advertisement
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के प्रभारी विकास रमोला ने आज शाम बताया कि 31 शवों को निकाला गया है जबकि दो घायलों ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मृतक संख्या 33 है।
बस से पीड़ितों को निकालने में एसडीआरएफ की मदद करने वाले ग्रामीण राजकिशोर ने कहा, “ अंधेरे में गहरी खाई में उतरना, वह भी सिर्फ फोन की फ्लैशलाइट से, वाकई चुनौतीपूर्ण था।”
पुलिस ने बताया कि 20 घायलों को बीरोंखाल, रिखनीखाल और कोटद्वार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।
एसडीआरएफ ने बताया कि हादसे में जख्मी हुआ एक शख्स खुद ही सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया और बाद में दुर्घटनास्थल पर वापस आ गया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पौड़ी में हुए हादसे में सिर्फ जान हानि ही नहीं हुई बल्कि कई परिवार तबाह हो गए।
हादसे में 58 वर्षीय चंद्रप्रकाश ने अपने दो बेटों सतीश (34) और अनिल (30), तथा उनकी पत्नियों क्रमश: वर्षा (28) और अंजलि (24) और एक पोते को खो दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कोटद्वार में अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की।
धामी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
धामी ने जिला प्रशासन को यह भी निर्देश दिए हैं कि उन ग्रामीणों की पहचान की जाए जो सबसे पहले मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे ताकि उन्हें पुरस्कृत किया जा सके।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×