Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Horror Web Series: भूल कर भी अकेले ना देखें ये वेब सीरीज, डर से हो जाएगी हालत खराब

हॉरर एक ऐसा जॉनर है, जिसका कॉन्टेंट लगभग हर कोई देखना पसंद करता है। और अब के समय में आपके पसंद की हर वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद है और अगर आप भुतहा यानी हॉरर कंटेंट पसंद करते हैं तो आज हम आपको उन पांच वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अकेले देखने की हिम्मत तो बिल्कुल नहीं कर सकते।

05:36 PM Apr 21, 2022 IST | Desk Team

हॉरर एक ऐसा जॉनर है, जिसका कॉन्टेंट लगभग हर कोई देखना पसंद करता है। और अब के समय में आपके पसंद की हर वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद है और अगर आप भुतहा यानी हॉरर कंटेंट पसंद करते हैं तो आज हम आपको उन पांच वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अकेले देखने की हिम्मत तो बिल्कुल नहीं कर सकते।

लोग जब से ओटीटी की दुनिया से रूबरू हुए हैं, वेब सीरीज से उनका एक खास नाता बन गया है। दरसअल कोरोना के बाद से लोगों को  वेब सीरीज की आदत लग गयी हैं। और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लगभग सभी जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए उपलब्ध हैं। वही हॉरर एक ऐसा जॉनर है, जिसका कॉन्टेंट लगभग हर कोई देखना पसंद करता है। और अब के समय में आपके पसंद की हर वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद है और अगर आप भुतहा यानी हॉरर कंटेंट पसंद करते हैं तो आज हम आपको उन पांच वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अकेले देखने की हिम्मत तो बिल्कुल नहीं कर सकते।
Advertisement
टाइपराइटर
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं टाइपराइटर। दरसअल इस सीरीज की कहानी इतनी दिलचस्प है कि आप इसके सभी एपिसोड एक बार में देख डालेंगे।वही सीरीज की कहानी की बात करें, तो इसमें एक परिवार छुट्टियां बिताने गोवा के विरान जगह पर बनी हवेली ‘बारदेज विला’ में जाता है, जिसका अपना ही भूताहा इतिहास है।  जिससे सीखने के बाद आपकी तो रातों की नींद पक्का ही उड़ने वाली हैं।  वेल अब आप सोच रहे होंगे की इतनी इंट्रेस्टिंग सीरीज आखिर हम कहा देख सकते हैं तो चलिए वो सस्पेंस भी आपका खत्म करते हैं और ये सीरीज आप Netflix पर पूरी एपिसोड एक साथ देख सकते हैं। 
घूल
वेल लिस्ट में अगले नंबर पर हैं घूल वेब सीरीज। राधिका आप्टे स्टारर Ghoul वेब सीरीज Netflix पर देखने के लिए उपलब्ध है। इस सीरीज में राधिका आप्टे एक मिलिट्री ऑफिसर ‘निदा रहीम’ का किरदार निभा रही हैं। वही ‘घूल’ एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब ‘जिन्न’ होता है। और इस वेब सीरीज में आपको जिन्न कॉन्सेप्ट पर आधारित कहानी देखने को मिलेगी। और कहानी काफी इंट्रेस्टिंग और सस्पेंस वाली होने वाली हैं। वही ये सीरीज आपको Netflix पर देखने को मिल सकती हैं। 
परछाई
रस्किन बॉन्ड की हॉरर कहानियों पर बेस्ड वेब सीरीज परछाई को बनाया गया है. इसमें आपको 12 शॉर्ट हॉरर स्टोरीज देखने को मिलेगी. जिसे आप – ZEE5 पर आसानी से देख सकते हैं। तो 12 हॉरर स्टोरीज आपके होश उदा देंगे।  
घोस्ट स्टोरीज
Ghost stories सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ के निर्माताओं द्वारा बनाई गई फिल्म ही है। इस फिल्म में आपको चार अलग-अलग शॉर्ट स्टोरीज देखने को मिलेगी, जो कि भूतियां कहानियां है। पहली कहानी जोया अख्तर की है, जिसमें जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। इसके बाद अनुराग कश्यप की शॉर्ट हॉरर स्टोरी देखने को मिलेगी। तीसरी कहानी दिबाकर बैनर्जी की है, जो कि जॉम्बी का देसी वर्जन है। आखिरी कहानी करण जौहर की है, जिसमें आपको मृणाल ठाकुर लीड रोल में दिखेंगी। और ये सीरीज आप Netflix पर आसानी से देख सकते हैं।  
भ्रम
बात करे इस लिस्ट की आखिरी वेब सीरीज की तो वो हैं भ्रम। यह एक साइको-हॉरर थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में आपको कल्कि कोचलिन लीड रोल में दिखेंगी। स्ट्रेस दूर करने वह हिल स्टेशन जाती हैं, जहां उन्हें अपने आसपास एक लड़की दिखने लगती है। इस सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते हैं।
Advertisement
Next Article