For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के बीच होटल और रेस्ट हाउस फुल, कई परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर ही काटा समय

बिहार में गुरुवार से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शुरू हो गई। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 850 केंद्र बनाए गए हैं। 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे

05:06 PM Aug 24, 2023 IST | Desk Team

बिहार में गुरुवार से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शुरू हो गई। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 850 केंद्र बनाए गए हैं। 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे

बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के बीच होटल और रेस्ट हाउस फुल  कई परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर ही काटा समय
बिहार में गुरुवार से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शुरू हो गई। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 850 केंद्र बनाए गए हैं। 24 से 26 अगस्त तक दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा से करीब 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जब पद ज्यादा हैं तो अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक है, ऐसे में अन्य राज्यों के परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे है।
Advertisement
अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही
जिन शहरों में अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए है, वहां अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। राजधानी पटना में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार की शाम पटना रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंच गए। पटना में जिन्होंने पहले होटल और रेस्ट हाउस बुक करवा लिया था, उसे तो ठिकाना मिल गया, जिसने नहीं बुक करवाया था, उसे रात स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ी।
पटना के सभी होटल और रेस्ट हाउस बुक
Advertisement
पटना के सभी होटल और रेस्ट हाउस बुक हैं। दूसरे राज्यों से भी अभ्यर्थी बिहार पहुंचे हैं। पश्चिम चंपारण के बेतिया, आरा, मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों की स्थिति भी ऐसी ही बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बेतिया में बाहर से आए परीक्षार्थियों को रैन बसेरा में ठहराया गया है। छपरा में भी होटल और रेस्ट हाउस भरे हुए हैं। यहां कई परीक्षार्थी स्टेशन और ढाबों में रुके हुए हैं।अचानक परीक्षार्थियों की आई भीड़ के कारण शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×