For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए साल के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर के पास हाउस फुल हुए होटल

उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में नए साल के अंतिम दिन भक्तों की भारी सख्यां में आने की गुजाईश है नए साल पर शनिवार और रविवार को दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या करीब छह लाख तक जा सकती है

03:52 PM Dec 31, 2022 IST | Desk Team

उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में नए साल के अंतिम दिन भक्तों की भारी सख्यां में आने की गुजाईश है नए साल पर शनिवार और रविवार को दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या करीब छह लाख तक जा सकती है

नए साल के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर के पास हाउस फुल हुए होटल
उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में नए साल के अंतिम दिन भक्तों की भारी सख्यां में आने की गुजाईश है  नए साल पर शनिवार और रविवार  को दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या करीब छह लाख तक जा सकती है भारी भीड़ के आने पर मंदिर प्रशासन ने खास इंतजाम किए है ताकि सभी भक्त अच्छे से दर्शन कर पाए। प्रशासन संदीप कुमार सोनी ने बताया कि आने वालों भक्तों को त्रिवेणी संग्रहालय के रास्ते से मंदिर के अंदर भेजा जाएगा ताकि भीड़ की स्थिति पर काबू पाया जा सकें। वाहनों के लिए पार्किंग के भी इंतजाम किए गए है। त्रिवेणी संग्रहालय के सामने स्थित मंदिर में जूता स्टैंड, शीघ्र दर्शन टिकट काउंटर आदि के इंतजाम किए गए हैं। महाकाल दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को श्री महाकाल लोक के पिनाकी द्वार से चारधाम मंदिर की ओर प्रवेश दिया जाएगा। इस व्यवस्था से दर्शनार्थी सीधे जूता-चप्पल स्टैंड स्थल पर पहुंचेंगे। श्री महाकाल लोक में लडडू प्रसाद काउंटर भी है। भक्त महाकाल दर्शन करने के बाद लौटते समय इन काउंटरों से लडडू प्रसाद खरीद सकते हैं।
Advertisement
गर्भगृह और नंदी हॉल में जाने पर पाबंदी
मंदिर प्रशासन ने फैसला किया है कि 31 दिसंबर और नए साल पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए गर्भगृह व नंदी हॉल  में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह व्यवस्था प्रंबध समिति के फैसले के मुताबिक 5 जनवरी तक लागू रहेगी।
नए साल पर धर्मशाला होटलों का किराया बढ़ा 
Advertisement
नए साल के मौके पर भारत अलग-अलग राज्यों से भक्त भगवान महाकाल का आशीवार्द लेने आते है ताकि नए साल कि शुरुआत भगवान के दर्शन से शुरु हो। वहीं इस बीच मंदिर में नए साल पर बहुत सारे लोग महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच रहे है जिसके चलाते मंदिर का हरसिद्धि धर्मशाला समेत आसपास के होटलों में भी बुकिंग फुल हो गई है होटलों के मलिकों ने रुम का किराया 3 गुना बढ़ा दिया है। नॉन एसी डबल बेड का किराया दो हजार रुपये प्रति रूम वसूला जा रहा है। कमरे का किराया ज्यादा लेने से लोगों की जेब पर इसका असर पड़ रहा है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×