बंगाल : TMC विधायक के घर और दफ्तर में 150 लोगों ने की तोड़फोड़, दर्ज हुआ मामला
टीएमसी विधायक निहार रंजन घोष ने बताया कि मैं अपने कार्यकर्ता के साथ कार्यालय में था, तभी अचानक से 150 लोग इकट्ठा हुए और तोड़फोड़ करने लगे।
02:43 PM Feb 16, 2021 IST | Desk Team
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा और हमले के मामलों में कमी नहीं आ रही। ताजा मामला राज्य के मालदा से सामने आया है। जहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर और दफ्तर में तोड़फोड़ की।
Advertisement
टीएमसी विधायक निहार रंजन घोष ने बताया कि मैं अपने कार्यकर्ता के साथ कार्यालय में था, तभी अचानक से 150 लोग इकट्ठा हुए और तोड़फोड़ करने लगे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने इन लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करा दी है। हालांकि हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली।
ये पहली बार नहीं है जब बंगाल में किसी पार्टी के नेता पर हमला हुआ है। विधानसभा चुनावों से पहले राज्य से कोई बार राजनीतिक हत्याओं और हमलों की जानकारी सामने आती रही है। इन हमलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी टीएमसी को दोषी ठहरा रही है, जबकि टीएमसी ने इस इस तरह के हर आरोपों को ख़ारिज किया।
Advertisement