Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्पेसशिप की तरह मुंबई के आसमान में उड़ता दिखा घर, फोटो ने किया हैरान पर हकीकत कुछ और..?

08:43 PM Sep 21, 2023 IST | Gulshan Kumar Jha

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद पहले तो आपको हैरानी होगी और हो सकता है कि आप इसको सच भी मान लें पर आपको जानकर हैरानी होगी ये फोटो सच नहीं है। इस फोटो को Ai ने बनाई है। इस फोटो @PrateekArora ने शेयर किया हैं। जो सभी जगहों पर वायरल हो रहा है, फोटो ने सभी का दिल जीत लिया है। आप पहली नजर में इस तस्वीर नहीं समझ सकते है।

Advertisement

मुंबई में गगन चूमती इमारत है और इमारत के बीच में से एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है ऐसे में इस पोस्ट को जो भी देखेगा वह देखकर हैरान हो जाएगा कि आखिर कार्य चीज है क्या वैसे इस पोस्ट को देखने के बाद आपके मन में क्या चल रहा है यह हमें जरूर बताएं।

पोस्ट यहां देखे


आजकल आर्टिफिशियल ने इतनी तरक्की कर ली है कि किसी भी चीज का आई वर्जन बनाने में उन्हें बिल्कुल भी समय नहीं लगता है बस कुछ बटन दबाने और कुछ काम करने के बाद सब चीज का आई वर्जन बन जाता है जिसे देखने के बाद कोई भी आसानी से सकते में पड़ जाए। इस फोटो को देखने के बाद भी सभी सोशल मीडिया यूजर हैरान है और सकते में पड़े हुए हैं। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है।

अब पोस्ट के नीचे कई यूजर कमेंट करते है। एक यूजर ने लिखा "आम आदमी सड़कों पर बादलों की तरह उड़ती इमारतों के साथ चलता है"। एक और यूजर नेे लिखा "मैं भी बादलों में ही रहती हूँ"। एक तीसरे यूजर ने लिखा "हम इसकी ओर कैसे बढ़ें? या यह एक विमान की तरह उतरता है?"। एक सवाल हम आपसे पुछना चाहते है कि आपको ऐसे बादलों में रहने का मौका मिले तो आप क्या करेगें?

 

Advertisement
Next Article