Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Housefull 5 एक्टर Dino Morea की बढ़ी मुश्किलें, नदी घोटाले मामले में ED ने मारा छापा

मीठी नदी घोटाले मामले में Dino Morea घर पर ED ने की छापेमारी

02:43 AM Jun 06, 2025 IST | Yashika Jandwani

मीठी नदी घोटाले मामले में Dino Morea घर पर ED ने की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने शुक्रवार, 6 जून की सुबह डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की है। डिनो मोरिया पर आरोप है कि वे मीठी नदी सफाई परियोजना से जुड़े उस 65 करोड़ 54 लाख रुपये के घोटाले से जुड़े हुए हैं, जिसमें वित्तीय गड़बड़ियों की बात सामने आई है।

मुंबई की नामचीन नदियों में से एक मीठी नदी सिल्ट घोटाले में बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने शुक्रवार, 6 जून की सुबह डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से शुरू हुई, जो कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही व्यापक जांच का हिस्सा है। इस छापेमारी के दौरान ED की टीम कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की तलाश में उनके घर पहुंची थी।

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने इस घोटाले से जुड़े 15 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की है, जिनमें मुंबई के अलावा केरल के कोच्चि शहर के कुछ स्थान भी शामिल हैं। इससे पहले डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो मोरिया को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा पूछताछ के लिए तलब किया जा चुका है। ईओडब्ल्यू ने दोनों को डाक्यूमेंट्स के साथ पेश होने के निर्देश भी दिए थे।

Advertisement

डिनो मोरिया पर आरोप है कि वे मीठी नदी सफाई परियोजना से जुड़े उस 65 करोड़ 54 लाख रुपये के घोटाले से जुड़े हुए हैं, जिसमें वित्तीय गड़बड़ियों की बात सामने आई है। EOW इस मामले में पहले ही डिनो से दो बार पूछताछ कर चुकी है और अब ईडी ने भी जांच तेज कर दी है।

Housefull 5 Review: सस्पेंस से भरपूर है ‘हाउसफुल 5’, क्लाईमैक्स हिला देगा दिमाग

क्या है मीठी नदी घोटाला

यह मामला पिछले दो दशकों से जारी मीठी नदी की गाद सफाई परियोजना से जुड़ा है। इस प्रोजेक्ट के तहत मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से सफाई का ठेका 18 अलग-अलग ठेकेदारों को दिया था। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि इस दौरान मशीनरी और उपकरण किराये पर लेने में भारी वित्तीय अनियमितताएं की गईं। इसके चलते बीएमसी को 65 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इसी आर्थिक नुकसान को आधार बनाकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है।

आगे की जांच जारी

यह मामला अब राजनीतिक तूल भी पकड़ता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो डिनो मोरिया की नजदीकियां शिवसेना (ठाकरे गुट) के युवा नेता आदित्य ठाकरे से मानी जाती हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले ठाकरे गुट को घेरने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच कानून के दायरे में रहकर की जा रही है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल, ईडी की छापेमारी जारी है और डिनो मोरिया इस मामले में कितना हाथ है इसकी जांच हो रही है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि आगे की कार्रवाई में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Advertisement
Next Article