2024 तक केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए आवासीय संतुष्टि दर 73 % हो जाएगी - अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल का शुभारंभ किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि इस वेब पोर्टल के शुभारंभ के चलते केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए आवासीय संतुष्टि दर 13 फीसदी बढ़ जाएगी। यही नहीं 2024 तक ये दर 73 प्रतिशत हो जाएगी।
04:44 AM Sep 02, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल का शुभारंभ किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि इस वेब पोर्टल के शुभारंभ के चलते केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए आवासीय संतुष्टि दर 13 फीसदी बढ़ जाएगी। यही नहीं 2024 तक ये दर 73 प्रतिशत हो जाएगी।
Advertisement
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि आतंरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी से लेकर आज तक पुलिस बलों के 35 हजार से ज्यादा जवानों ने आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि सरकार जानती है कि जो जवान कठिन परिस्थितियों में देश और सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, उनके परिवार की चिंता सरकार की है। जवान का काम सिर्फ चिंता मुक्त होकर देशसेवा करना है। आज शुरू किया गया सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल उसी श्रंखला की अगली कड़ी है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, इस प्रकार की व्यवस्था बन गई थी कि जिस फोर्स के लिए आवास बने हैं, उन्हीं को मिलेंगे। इससे कई हजार आवास खाली रह जाते थे। अब ई-आवास पोर्टल से इसमें बदलाव आएगा और खाली पड़े आवास अन्य केन्द्रीय सशस्त्र बालों के जवानों के लिए भी उपलब्ध होंगे।
अमित शाह ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में 31 हजार से ज्यादा आवासों का निर्माण किया गया है। 17 हजार से अधिक आवास निमार्णाधीन हैं और लगभग 15 हजार अतिरिक्त आवासों का निर्माण प्रस्तावित है। 2014 में आवासीय संतुष्टि दर करीब 33 प्रतिशत थी, जो आज 48 प्रतिशत है। सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल के शुभारंभ से नए भवनों का निर्माण किए बिना ही आवासीय संतुष्टि दर में 13 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
Advertisement
अमित शाह ने कहा कि सीएपीएफ कर्मियों के स्थानांतरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई ट्रांसफर सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। अभी आईटीबीपी और सीआईएसएफ ने प्रयोगात्मक रूप में इस सॉ़फ्टवेयर का उपयोग शुरू किया है। ई-ट्रांसफर सॉफ्टवेयर के साथ जवानों की आयु और स्वास्थ्य की स्थिति के साथ पोस्टिंग को भी जोड़ा जा सकेगा।
Advertisement