Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हूती समूह का इजरायल पर मिसाइल हमला, बेन गुरियन एयरपोर्ट को बनाया निशाना

यमन के होदेइदाह पोर्ट पर इजरायली मिसाइल आक्रमण का दिया जवाब

10:16 AM Jun 11, 2025 IST | IANS

यमन के होदेइदाह पोर्ट पर इजरायली मिसाइल आक्रमण का दिया जवाब

इजरायल के खिलाफ मिसाइल हमले ‘यमन के होदेइदाह पोर्ट पर इजरायली मिसाइल आक्रमण के जवाब में यमन के हूती समूह ने इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर दो मिसाइल हमले किए। इनमें से एक मिसाइल ने सीधे बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया। इंटरसेप्टर सिस्टम इसे रोकने में विफल रहे। इससे पूर्व मई महीने में भी हूती समूह इजरायल के खिलाफ ड्रोन हमले का दावा कर चुका है।

यमन के हूती समूह ने इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर दो मिसाइल हमले करने की जिम्मेदारी ली है। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने ‘अल-मसीरा टीवी’ पर कहा, “हमने दो बैलिस्टिक मिसाइल्स से तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया। इनमें से एक हाइपरसोनिक मिसाइल थी। याह्या सरिया ने कहा, “इनमें से एक मिसाइल ने सीधे बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया। इंटरसेप्टर सिस्टम इसे रोकने में विफल रहे। बेन गुरियन एयरपोर्ट से हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगाने का हमारा निर्णय प्रभावी है। हम बाकी एयरलाइन कंपनियों को तुरंत अपनी उड़ानें रोकने की चेतावनी देते हैं। सरिया ने कहा कि ग्रुप के इजरायल के खिलाफ मिसाइल हमले ‘यमन के होदेइदाह पोर्ट पर इजरायली मिसाइल आक्रमण के जवाब में’ थे। इससे पूर्व मई महीने में भी हूती समूह इजरायल के खिलाफ ड्रोन हमले का दावा कर चुका है।

इस बीच, इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके हवाई रक्षा बलों ने यमन से मध्य इजराइल के ऊपर दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को रोक दिया। आईडीएफ ने हूती के दूसरे हवाई हमले के दावे का जिक्र नहीं किया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले दिन, इजराइली सेना ने यमन के पश्चिमी प्रांत होदेइदाह में तीन पोर्ट्स पर हमले किए थे, जो हूती नियंत्रण में हैं। ‘सिन्हुआ समाचार एजेंसी’ ने हूती टेलीविजन के हवाले से बताया कि हमलों में फैसिलिटी और डॉक्स तबाह हो गए।

गाजा की मदद के लिए निकला ग्रेटा थनबर्ग का शिप, इजरायल ने 12 कार्यकर्ताओं को किया डिपोर्ट

आईडीएफ का कहना है कि यह हमले इजराइल के खिलाफ हूती हमलों के जवाब में किए गए थे। होदेइदाह में हूती-नियंत्रित पोर्ट्स को पिछले कुछ महीनों के दौरान इजराइली सेना ने कई बार निशाना बनाया है। उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करने वाला हूती समूह भी गाजा में चल रहे इजराइल-हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नवंबर 2023 से इजराइली टारगेट्स और शिप्स को निशाना बना रहा है।

Advertisement
Advertisement
Next Article