इजरायल ने यमन में बरसाई मौत, एयरस्ट्राइक में हूती प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों की मौत
Houthis PM Death: यमन की राजधानी सना में हुए एक इजराइली हवाई हमले में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई। हूती विद्रोहियों ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। बयान के अनुसार, रहावी गुरुवार को उस समय मारे गए जब वे सना में सरकार की वार्षिक समीक्षा बैठक में अन्य मंत्रियों के साथ भाग ले रहे थे। इस हमले में हूती सरकार के कई अन्य वरिष्ठ मंत्री भी हताहत हुए हैं।

इजराइली सेना ने गुरुवार को बताया कि उसने सना क्षेत्र में हूती शासन के सैन्य ठिकानों पर एक सटीक हवाई हमला किया था। अहमद अल-रहावी अगस्त 2024 से हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत थे।
Israel Air Strike: इजराइल पर हूती मिसाइल हमले और उसका जवाब
🔴 ELIMINATED: Houthi Prime Minister, Ahmed Al-Rahawi, along with additional senior officials of the Houthi terrorist regime were eliminated during an IDF strike in Sanaa, Yemen.
At the facility struck were senior officials responsible for the use of force, the military buildup…
— Israel Defense Forces (@IDF) August 30, 2025
गाजा में हमास के खिलाफ जारी युद्ध के दौरान हूती विद्रोहियों ने कई बार इजराइल पर मिसाइलें दागी हैं, जिनके जवाब में यह हमला हुआ है। हूतियों का कहना है कि उनके हमले फिलिस्तीनियों के समर्थन में किए गए हैं। हालांकि, अधिकांश मिसाइलों को इजराइली रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन इसके बावजूद हूतियों के हमले लगातार जारी रहे।
गाजा में मानवीय सहायता में कटौती की योजना
इजराइल ने संकेत दिया है कि वह गाजा सिटी और उसके उत्तरी हिस्सों में मानवीय सहायता की आपूर्ति को या तो पूरी तरह रोक सकता है या उसमें कटौती करेगा। यह कदम गाजा सिटी को "युद्ध क्षेत्र" घोषित किए जाने के एक दिन बाद उठाया गया है। एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में गाजा में हवाई मार्ग से सहायता पहुंचाना बंद कर दिया जाएगा और सहायता सामग्री ले जाने वाले ट्रकों की संख्या भी घटाई जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में इजराइल ने गाजा सिटी में मानवीय सहायता की आपूर्ति के लिए दिन में संघर्षविराम की नीति को समाप्त कर दिया था। इजराइल का आरोप है कि हमास अब भी सुरंग नेटवर्क का उपयोग कर रहा है, जिससे क्षेत्र में खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- PM Modi China Visit: पीएम मोदी की 2018 के बाद पहली चीन यात्रा- क्या बदलेगा एशिया का समीकरण?