कहाँ तक पहुंचा आदित्य एल-1? सूरज की तरफ बढ़ा रहा लगातार कदम
भारत अपने अंतरिक्ष मिशन में कामयाब होने के लिए हर कोशिशें में जुट गया है पहले चंद्रयान थी की सफलता तो अब आदित्य एल 1 पर पूरे देशवासियों की नजर गड़ी हुई है की क्या चंद्रयान-3 की तरह ही यह भी सफलतापूर्वक L1 पॉइंट तक पहुंच पाएगा? खबर आ रही है कि भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य L 1 ने अभी स्पेस क्राफ्ट के चौथे यानी कि अर्थ बाउंड्री मैन्युअल को सफलतापूर्वक पर कर लिया है।
08:41 AM Sep 15, 2023 IST | Hemendra Singh
भारत अपने अंतरिक्ष मिशन में कामयाब होने के लिए हर कोशिशें में जुट गया है पहले चंद्रयान थी की सफलता तो अब आदित्य एल 1 पर पूरे देशवासियों की नजर गड़ी हुई है की क्या चंद्रयान-3 की तरह ही यह भी सफलतापूर्वक L1 पॉइंट तक पहुंच पाएगा? खबर आ रही है कि भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य L 1 ने अभी स्पेस क्राफ्ट के चौथे यानी कि अर्थ बाउंड्री मैन्युअल को सफलतापूर्वक पर कर लिया है। इसरो ने ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक के जरिए अगर आसान भाषा में बताया जाए तो अर्थ बाउंड्री का मतलब है पृथ्वी का चक्कर लगाते हुए उसने गुरुत्वाकर्षण बल के जरिए उसने अपने स्पेस सफर के लिए स्पीड को पैदा कर लिया है। सूर्य के अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष में भेजे गए आदित्य L1 भारत की पहली स्पेस ऑब्जर्वेटरी है। बता दे कि पृथ्वी और सूरज के बीच पांच लैंग्वेज पॉइंट मौजूद है लैंग्वेज पॉइंट उसे जगह को कहा जाता है जहां सूर्य को बिना किसी ग्रहण या अवरोध के देखा जा सकता है और इसी जगह पर आदित्य एल 1 को भेजा जा रहा है ताकि वह सूर्य का अध्ययन कर सके।
Advertisement
पृथ्वी 16 दिनों के चक्कर लगाएगी आदित्य L1
आदित्य L1 स्पेसक्राफ्ट को लैंग्वेज पॉइंट वन पर भेजा जा रहा है बता दे कि पृथ्वी से पॉइंट की लगभग 15 लाख किलोमीटर की दूरी है जबकि सूर्य से पृथ्वी की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है। आदित्य L1 ने पहले दूसरे और तीसरे अर्थ बाउंड मैन्युअल को 3, 5 और 10 सितंबर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था । इसरो का स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी के चारों ओर 16 दिनों तक चक्कर लगाने वाला है और इस दौरान मैनुअल के जरिए ही आगे के सफर के लिए गति हासिल की जाएगी।
Advertisement