Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: जो कोई नहीं कर सका वो राजस्थान रॉयल्स कैसे कर रही है?

IPL में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन सभी मुकाबलों में हर बार टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

11:13 AM Apr 03, 2022 IST | Desk Team

IPL में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन सभी मुकाबलों में हर बार टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

IPL में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन सभी मुकाबलों में हर बार टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। उनका ये फैसला ठीक भी होता है क्योंकि मुंबई के मैदान पर रात बढ़ने के साथ इतनी ओस पड़ जाती है कि गेंदबाजों को बॉल पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो जाता है। श्रेयस अय्यर ने तो एक बार इस पर तंज कहते हुए ये भी कह दिया था की वो मैदान पर बनने वाले स्विमिंग पूल को देखते हुए गेंदबाजी का फैसला ले रहे हैं। मगर इन सभी बातें दूसरी टीमों के लिए हैं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने बाकी टीमों को यह बता दिया है कि टॉस हारने के मैच कैसे जीता जाता है।
Advertisement
अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में से 7 बार रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है, यानि सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब टीम ने पहले बल्लेबाजी की और उस टारगेट को डिफेंड किया है। और दोनों ही बार ये कमाल राजस्थान रॉयल्स ने किया। पहले तो उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से धूल चटाई थी, और अब मुंबई को भी इस टीम ने 23 रनों से पटखनी दी है।
इस मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था, जबकि मुंबई की टीम 20 ओवर में 170 ही रन बना सकी। राजस्थान की इस जीत में सबसे बड़ा हाथ रहा जोस बटलर के बल्ले से निकले शानदार शतक का जिसके बदौलत राजस्थान बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। बटलर ने 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली थी। 
Advertisement
Next Article