Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये कैसे दरोग़ा जो बंदूक की नली में डालने लगे गोली.. Police Training पर खड़े हुए सवालिया निशान

पुलिस की ट्रेनिंग पर इस वक़्त सवालिया निशान खड़े हो गए, जब UP पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जहाँ वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीक़े से बंदूक की नली में दरोगाजी गोली डाल रहे हैं और वहाँ खड़े पुलिस धिकारी इस पर भी ख़ूब हँस रहे हैं।

01:15 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

पुलिस की ट्रेनिंग पर इस वक़्त सवालिया निशान खड़े हो गए, जब UP पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जहाँ वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीक़े से बंदूक की नली में दरोगाजी गोली डाल रहे हैं और वहाँ खड़े पुलिस धिकारी इस पर भी ख़ूब हँस रहे हैं।

पुलिस की ट्रेनिंग पर इस वक़्त सवालिया निशान खड़े हो गए, जब UP पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जहाँ वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीक़े से बंदूक की नली में दरोगाजी गोली डाल रहे हैं और वहाँ खड़े पुलिस धिकारी इस पर भी ख़ूब हँस रहे हैं। 
Advertisement
संत कबीर नगर का बताया जा रहा वायरल वीडियो 
वायरल हो रहा है वीडियो संत कबीर नगर का बताया जा रहा है ।दरअसल राइफल को कैसे लोड किया जाता है..? अब आप कहेंगे कि ये एक पुलिस वाले से बेहतर और कौन बता सकता है,  इस वीडियो को देखने के बाद आपका ये भ्रम भी टूट जायेगा।सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर, राइफल लोड नहीं कर पा रहा है और बंदूक की नली में गोली डाल रहा है।
आला अफसरों के साथ ही साथ इंटरनेट की जनता चौंकी 
ये वायरल वीडियो संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद पुलिस थाने का है।इस पुलिस स्टेशन के एक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी हरकत से अपने आला अफसरों के साथ ही साथ इंटरनेट की जनता को भी चौंका दिया है।वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर को राइफल लोड करने की कोशिश करते हुए देखा गया है, जिसमें वो पूरी तरह नाकाम होते हैं और इतना ही नहीं, ये राइफल की नली में कारतूस को डालकर लोड करते हुए वीडियो में नजर आते हैं, जिसे देखकर उनके आसपास खड़े अन्य पुलिस अधिकारी भी अपनी हंसी पर काबू नहीं पा पाते हैं।
डीआईजी की मौजूदगी में दरोगा जी का उड़ा मज़ाक 
वीडियो में आपने दिखा कि पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण करने के लिए आला अफसर पहुंचे हुए हैं और सभी पुलिस कर्मियों का एक एक करके परीक्षण ले रहे हैं. डीआईजी आर.के. भारद्वाज भी इस दौरान मौजूद थे और सब-इंस्पेक्टर की जांच कर रहे थे कि वह राइफल लोड करके, कैसे फायर करते हैं।उनमें से एक सब-इंस्पेक्टर को ये नहीं पता था कि राइफल को कैसे लोड करते हैं।डीआईजी ने फायरिंग का निर्देश दिया तो बंदूक की नली में सब इंस्पेक्टर गोली भरने लगे।इनका कारनामा देखकर पुलिस अधिकारी को भी हंसी आ गई।
यूपी पुलिस की ट्रेनिंग पर खड़े हुए सवालिया निशान 
 वीडियो में सब इंस्पेक्टर को कारतूस को बैरल के माध्यम से राइफल में डालने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।उसको ऐसा करते देख वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को भी हंसी आ गई, तो पब्लिक को तो वीडियो देखकर आयेगी ही।बहरहाल वायरल हो रहा वीडियो चर्चाका विषय बना हुआ है और पुलिस एट्रैनिंग पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। 
Advertisement
Next Article