Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Rolls-Royce कार बनाने में कितना समय लगता है?

Rolls-Royce कार बनाने में कितना समय लगता है?

11:09 AM Nov 30, 2024 IST | Ritika Jangid

Rolls-Royce कार बनाने में कितना समय लगता है?

Advertisement

रोल्स-रॉयस की कारें अपने लग्जरी फीचर के कारण दुनियाभर में फेमस है। भारत में भी इस ब्रांड के कई मॉडल शामिल है

रोल्स-रॉयस फैंटम इस लग्जरी ब्रांड की मोस्ट पॉपुलर कार में से एक है। इस कार की दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 10.92 करोड़ रुपये है

रोल्स-रॉयस फैंटम के एक मॉडल के बनने में कम से कम छह महीने का समय लग जाता है। ये कार करीब 450 घंटों में बनकर तैयार होती है

इस कार का फिनिशिंग वर्क पूरी तरह के हाथ से किया जाता है। इसलिए इस कार को बनने में इतना लंबा समय लगता है

रोल्स-रॉयस फैंटम पेट्रोल से चलने वाली कार है। इस कार में 6749 cc का इंजन लगा है

फैंटम में लगे इंजन से 563bhp की पावर मिलती है और 900Nm का टॉर्क जनरेट होता है

रोल्स-रॉयस की ये कार 5.4 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है

रोल्स-रॉयस फैंटम का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 7.1 Kmpl है

रोल्स-रॉयस की कारें दुनिया की सबसे महंगी कारों में आती है

Advertisement
Next Article