भारत की स्ट्राइक में कितने पाक सैनिकों की हुई मौत? पाकिस्तान ने कर दिया बड़ा खुलासा
पाकिस्तान ने भारत की स्ट्राइक पर किया चौंकाने वाला खुलासा
भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 11 सैनिकों और 40 नागरिकों की मौत स्वीकार की, जबकि 199 लोग घायल हुए. 2 करोड़ रुपये सैनिकों के परिवारों को और 1 करोड़ रुपये नागरिकों के परिवारों को देने की घोषणा की गई. पाकिस्तान ने धीरे-धीरे मौत की संख्या सार्वजनिक की ताकि अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी से बचा जा सके. इस दौरान उसने 2 और पाकिस्तानी सैनिक की हाल ही में मरने की पुष्टि की है. जिसके बाद मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.
Pakistan News: भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. भारत ने दावा किया था कि इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान ने शुरुआत में इससे इनकार किया था और कहा था कि हमले में केवल आम नागरिक मारे गए हैं, न कोई आतंकवादी और न ही कोई सैनिक.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेकिन अब पाकिस्तान सरकार के दावों के उलट, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने एक बयान में इस स्ट्राइक को लेकर सरकार की पोल खोल दी. इससे साफ हुआ कि मारे गए लोग सिर्फ आम नागरिक नहीं थे.
11 सैनिकों की मौत की बात मानी
सीजफायर के कुछ दिन बाद पाकिस्तान ने माना कि इस हमले में उसके 11 सैनिक मारे गए हैं और करीब 40 आम नागरिकों की भी मौत हुई है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने कहा कि 199 लोग घायल भी हुए हैं. पाक सरकार ने मरने वाले हर नागरिक के परिवार को 1 करोड़ रुपये और सैनिकों के परिवारों को 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की.
भारत के एक्शन से पाकिस्तान की परमाणु मिसाइलों पर पड़ा असर! जानें कहां हैं ठिकाने?
बाद में और 2 सैनिकों की मौत की पुष्टि
वहीं हमले के चार दिन बाद पाकिस्तान ने फिर दो और सैनिकों की मौत की पुष्टि की. इनमें एक वायुसेना का टेक्निशियन मोहम्मद आयाज भी था, जिसकी मौत की चर्चा 5 दिन पहले से ही चल रही थी.
ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान जानबूझकर सैनिकों की मौत की संख्या धीरे-धीरे सार्वजनिक कर रहा है ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी से बचा जा सके और असली आंकड़े एक साथ सामने न आएं.