अवध ओझा कोचिंग पढ़ाने की कितनी लेते हैं फीस
09:17 AM Dec 02, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
UPSC की तैयारी करने वाले शिक्षक अवध ओझा आज, 2 दिसंबर को आप पार्टी में शामिल हो गए है।
अवध ओझा UPSC सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच बहुत लोकप्रिय शिक्षक हैं।
उनका भी सपना IAS बनना था, लेकिन वह UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा नहीं क्लियर कर पाए।
जब उनका मेन्स क्लियर नहीं हुआ तो वह पढ़ना छोड़कर कोचिंग पढ़ाने लगें।
अवध ओझा ने कई बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया है और बच्चों को काबिल बनाया है।
उसके बाद उन्होंने खुद की कोचिंग खोली। साथ ही अवध ओझा के नाम से यूट्यूब चैनल और एक मोबाइल एप भी खोला।
अवध ओझा अपने पढ़ाने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं कि उनके कोचिंग की फीस कितनी है।
UPSC जीएस फाउंडेशन कोर्स ऑनलाइन की फीस 90000 रुपए हैं और वहीँ ऑफलाइन कोचिंग की फीस 160000 रुपए है।
Advertisement
Advertisement