Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एयर इंडिया की कितनी हिस्सेदारी बेची जाए इस पर अभी निर्णय होना बाकी : राजू 

NULL

06:27 PM Feb 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने आज कहा कि एयर इंडिया की कितनी हिस्सेदारी बेची जानी है, इस पर अभी सरकार ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है। गौरतलब है कि पिछले साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऋण के बोझ से दबी राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी दे दी थी। इसमें हिस्सेदारी बिक्री की रणनीति बनाने के लिए एक मंत्रिसमूह गठित किया गया है।

राजू ने एक प्रेसवार्ता में इस संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। बहुत से सुझाव हैं, और बहुत से विचार हैं। कुछ का सुझाव है कि शेयर हिस्सेदारी क्यों नहीं होनी चाहिये, ताकि तब बाजार ऊपर जाएगा तो आप ऋण से उबर भी सकते हैं। मेरा कहना है कि आपके सुझावों का स्वागत है।’’ इस महीने की शुरुआत में नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि सरकार एयर इंडिया की 51% हिस्सेदारी निजी क्षेत्र को हस्तांतरित करेगी।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article