W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

How to Delete ChatGPT History: मोबाइल और वेब पर ChatGPT की सर्च हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट, जानें ये आसान तरीके

05:45 PM Sep 18, 2025 IST | Amit Kumar
how to delete chatgpt history  मोबाइल और वेब पर chatgpt की सर्च हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट  जानें ये आसान तरीके
How to Delete ChatGPT History
Advertisement

How to Delete ChatGPT History: आज के समय में ChatGPT बहुत ही लोकप्रिय टूल बन गया है। बहुत से लोग अब सीधे Google के बजाय ChatGPT से अपने सवालों के जवाब लेने लगे हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सीधे और साफ जवाब देता है, लिंक ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

How to Delete ChatGPT History: बहुत ही मददगार है ChatGPT

इसके अलावा, लोग ChatGPT की मदद से ईमेल लिखवाना, असाइनमेंट तैयार करवाना, रेज़्यूमे बनवाना जैसे कई पर्सनल काम भी करते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगर आपने चैट में कोई पर्सनल जानकारी शेयर की है, तो उसे कैसे हटाया जा सकता है। इस लेख में हम बताएंगे कि फोन और कंप्यूटर दोनों पर ChatGPT की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट की जा सकती है।

How to Delete ChatGPT History
How to Delete ChatGPT History

Delete ChatGPT History: मोबाइल (फोन) से ChatGPT हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर ChatGPT इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • ChatGPT ऐप खोलें।
  • ऊपर दाईं ओर जो तीन लाइन वाला मेन्यू आइकन है, उस पर टैप करें।
  • अब आपको “ChatGPT” और “Explore GPTs” के नीचे आपकी सारी चैट हिस्ट्री दिखेगी।
  • नीचे दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें, जो प्रोफाइल आइकन के पास होता है।
  • अब Data Controls पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Clear Chat History का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर टैप करते ही आपकी सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

ध्यान दें: एक बार हिस्ट्री डिलीट करने के बाद उसे वापस नहीं लाया जा सकता।

How to Delete ChatGPT History
How to Delete ChatGPT History

Chatgpt: कंप्यूटर या वेब पर हिस्ट्री कैसे हटाएं?

अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ChatGPT इस्तेमाल करते हैं, तो वहां भी हिस्ट्री को हटाना काफी आसान है।

  • सबसे पहले chat.openai.com वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें।
  • ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब ड्रॉपडाउन में से Settings ऑप्शन चुनें।
  • Settings में जाकर General टैब पर जाएं।
  • नीचे स्क्रॉल करते हुए आपको Delete All Chats का बटन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपकी सारी पुरानी चैट्स डिलीट हो जाएंगी।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कोई भी चैट सेव न हो, तो आप Settings में जाकर “Chat History & Training” को भी बंद कर सकते हैं।

How to Delete ChatGPT History
How to Delete ChatGPT History

ChatGPT History: कुछ जरूरी बातें

ChatGPT की हिस्ट्री डिलीट करने से आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है। अगर आप किसी डिवाइस पर ChatGPT शेयर करते हैं, तो अपनी हिस्ट्री डिलीट करना और भी जरूरी हो जाता है। हिस्ट्री हटाने से आपकी सभी पुरानी चैट्स हट जाएंगी, इसलिए पहले ज़रूरी बातें सेव कर लें।

यह भी पढ़ें: प्राइवेसी से छेड़छाड़ कर रहा Banana AI Trend! इस महिला की वायरल तस्वीर से सबके उड़ाए होश

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×