Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

How to Delete ChatGPT History: मोबाइल और वेब पर ChatGPT की सर्च हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट, जानें ये आसान तरीके

05:45 PM Sep 18, 2025 IST | Amit Kumar
How to Delete ChatGPT History

How to Delete ChatGPT History: आज के समय में ChatGPT बहुत ही लोकप्रिय टूल बन गया है। बहुत से लोग अब सीधे Google के बजाय ChatGPT से अपने सवालों के जवाब लेने लगे हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सीधे और साफ जवाब देता है, लिंक ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

How to Delete ChatGPT History: बहुत ही मददगार है ChatGPT

इसके अलावा, लोग ChatGPT की मदद से ईमेल लिखवाना, असाइनमेंट तैयार करवाना, रेज़्यूमे बनवाना जैसे कई पर्सनल काम भी करते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगर आपने चैट में कोई पर्सनल जानकारी शेयर की है, तो उसे कैसे हटाया जा सकता है। इस लेख में हम बताएंगे कि फोन और कंप्यूटर दोनों पर ChatGPT की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट की जा सकती है।

Advertisement
How to Delete ChatGPT History

Delete ChatGPT History: मोबाइल (फोन) से ChatGPT हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर ChatGPT इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

ध्यान दें: एक बार हिस्ट्री डिलीट करने के बाद उसे वापस नहीं लाया जा सकता।

How to Delete ChatGPT History

Chatgpt: कंप्यूटर या वेब पर हिस्ट्री कैसे हटाएं?

अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ChatGPT इस्तेमाल करते हैं, तो वहां भी हिस्ट्री को हटाना काफी आसान है।

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कोई भी चैट सेव न हो, तो आप Settings में जाकर “Chat History & Training” को भी बंद कर सकते हैं।

How to Delete ChatGPT History

ChatGPT History: कुछ जरूरी बातें

ChatGPT की हिस्ट्री डिलीट करने से आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है। अगर आप किसी डिवाइस पर ChatGPT शेयर करते हैं, तो अपनी हिस्ट्री डिलीट करना और भी जरूरी हो जाता है। हिस्ट्री हटाने से आपकी सभी पुरानी चैट्स हट जाएंगी, इसलिए पहले ज़रूरी बातें सेव कर लें।

यह भी पढ़ें: प्राइवेसी से छेड़छाड़ कर रहा Banana AI Trend! इस महिला की वायरल तस्वीर से सबके उड़ाए होश

 

Advertisement
Next Article