ऐसे खाली करें फोन की स्टोरेज
07:10 AM Oct 22, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं.
फोन भर जाए तो स्लो और हैंग होने लगता है.
जरूरी फोटो का गूगल पर बैकअप लेकर फोन से डिलीट कर दें.
फोटोज़ डिलीट करेंगे तो फोन में स्पेस बन जाएगा.
ऐप को काफी समय में नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं तो फोन में रख कर स्टोरेज बर्बाद न करें.
फोन स्टोरेज खाली करने के लिए डाउनलोडेड फिल्में, म्यूजिक डिलीट करें.
जिन ऐप को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे फोन से हटा दें.
समय-समय पर फोन के कैशे और कूकीज़ डिलीट कर दें.
इस तरह से आपके फोन में काफी जगह बन जाएगी.
Advertisement