कैसे करें नकली या मिलावटी खोए की पहचान?
06:16 AM Oct 24, 2024 IST | Simran Sachdeva

Advertisement
दिवाली के समय में बाजार में नकली मिठाइयां भी आनी शुरू हो जाती है
Advertisement

Advertisement
जो हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होती है

ऐसे में जरुरी हो जाता है कि नकली और असली मिठाई की पहचान कर लें

मार्केट से मिलने वाली असली या नकली मिठाई की पहचान आप इस तरह कर सकते हैं

यदि खोए का रंग बहुत ज्यादा सफेद या चटक पीला है, तो उसमें मिलावट की संभावना हो सकती है

इसके अलावा, अगर खोए में किसी भी तरह की बासी सुगंध आ रही है तो भी मिलावट हो सकती है

मिलावटी खोआ आपको सख्त या चिपचिपा महसूस हो सकता है

आप इसे पानी में डालकर भी टेस्ट कर सकते हैं. पानी में सफेद झाग या कोई असामान्य रंग दिखता है, तो खोए में मिलावट हो सकती है
Advertisement

Join Channel