Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वास्तु से मनी सर्कुलेशन कैसे बढ़ाएं

01:14 PM Jan 30, 2024 IST | Yogita Tyagi

आधुनिक समय में धन के महत्त्व को नकारना बहुत कठिन है। मेरे पास आने वाले ज्यादातर लोगों की समस्या या तो धन से जुड़ी होती है या फिर पारिवारिक यथा विवाह-सगाई आदि। धन सभी रोगों की दवा तो नहीं है लेकिन ज्यादातर दुःखों और कष्टों का निवारण धन से किया जा सकता है। केवल सुख और स्वास्थ्य ही है जो कि पूरी तरह से धन से नहीं खरीदे जा सकते हैं।

Advertisement

वास्तु में हमें बहुत से सूत्र प्राप्त होते हैं जो कि धन के सर्कुलेशन को बढ़ाने में सहायक हैं। यहां सर्कुलेशन का अर्थ है कि धन का हाथ में बराबर आते-जाते रहना। इससे कम आमदनी के बावजूद भी व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा बनी रहती है और उसे कार्य सिद्धि मिलती रहती है। मैं अपने प्रिय पाठकों के लिए धन के सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए कुछ सूत्रों को पाठकों को बताना चाहूंगा।


सर्वप्रथम हमें किसी भी भूखंड या घर की ऊर्जा को चैक करना चाहिए। यदि घर में नेगेटिव एनर्जी है तो वहां कभी भी धन का सरकुलेशन नहीं रह पाएगा। यदि पॉजिटिव एनर्जी वाला भूखंड है या भवन है तो धन का सरकुलेशन हमेशा बढ़ता रहेगा और धन संबंधी परेशानी आमतौर पर उस घर में नहीं होगी। इसके अलावा स्थूल रूप से यह भी देखना चाहिए कि घर में वास्तु के मूलभूत सिद्धांतों का पालन किया गया है, तो धन का सरकुलेशन कुछ हद तक बना रहता है। लेकिन यदि वास्तु के मूलभूत सिद्धांतों की अवहेलना की गई है या पंच तत्त्वो का समन्वय नहीं है या आप यह भी कह सकते हैं कि पंचतत्व अपने स्थान पर नहीं है, तो भी धन का सरकुलेशन नहीं होता है।

क्या होना चाहिए और क्या नहीं होना चाहिए

Astrologer Satyanarayan Jangid
WhatsApp 6375962521

Advertisement
Next Article