For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cracked Heels Care: सर्दियों में एड़ियों की ऐसे करें देखभाल

सर्दियों में एड़ियों की ऐसे करें देखभाल

11:47 AM Oct 24, 2024 IST | Ritika Jangid

सर्दियों में एड़ियों की ऐसे करें देखभाल

cracked heels care  सर्दियों में एड़ियों की ऐसे करें देखभाल

सर्दी के मौसम में त्वचा में ड्राइनेस ज्यादा महसूस होने के कारण स्किन के फटने या कटने जैसी दिक्कतें हो जाती है

इस मौसम में अगर स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए मॉइस्चराइज करने पर खास ध्यान देना होता है

फटी एड़ियों में जलन या खुजली परेशान करती है लेकिन सर्दियों में ये समस्या ज्यादा परेशान करती है। चलिए जानते हैं कि सर्दियों में फटी एड़ियों से किस तरह राहत पा सकते हैं

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शरीर में अगर विटामिन बी3, विटामिन ई और विटामिन सी की कमी है तो एड़ियों के फटने की समस्या हो सकती है। स्किन रिपेयर के लिए खानपान में सुधार भी जरूरी है

एड़ियों की फटी स्किन को रिपेयर या सॉफ्ट बनाने में वैसलीन भी कारगर साबित हो सकती है। रात में सोने से पहले पैरों पर वैसलीन की कोटिंग जरूर करें

फटी एड़ियों की स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए मोजे पहनने की आदत डालें। खासतौर पर रात में सोने से पहले मोजे डालें। सर्दियों में ऐसा करने से बॉडी हीट रहती है और स्किन में मॉइस्चराइजेशन भी बना रहता है

सर्दियों में पैरों की पेडिक्योर जरूर करें क्योंकि इस मौसम में ड्राइनेस ज्यादा परेशान करती है

पेडिक्योर में क्रीम और गर्म पानी का यूज स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने का काम करते हैं

ठंड के मौसम में अधिकतर लोग कम पानी पीते हैं, जो गलत है। क्योंकि इससे स्किन में हाइड्रेशन की कमी होने लगती है। जो एड़ियों के फटने की एक वजह बनती है। इसलिए सर्दियों में भी कम से कम 2.5 से 3 लीटर तक पानी पिएं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×