Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

How to use Policybazaar: जानें इंश्योरेंस खरीदने और इस्तेमाल करने के नियम

05:18 PM Aug 07, 2025 IST | Amit Kumar
How to use Policybazaar

How To Use Policybazaar: Policybazaar एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां आप कई इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान्स को एक ही जगह पर देखकर उनकी तुलना कर सकते हैं और अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं। यह सेवा वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से उपलब्ध है।

Policybazaar Se Insurance Kaise Kharidein

1. वेबसाइट या ऐप खोलें

Policybazaar की वेबसाइट पर जाएं:

www.policybazaar.com या फिर Android और iOS ऐप स्टोर से "Policybazaar" ऐप डाउनलोड करें।

2. उपयुक्त इंश्योरेंस चुनें

अपनी ज़रूरत के अनुसार प्रोडक्ट चुनें, जैसे:

3. मूलभूत जानकारी भरें

आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी, जैसे:

4. प्लान्स की तुलना करें

अब आपके सामने विभिन्न कंपनियों के प्लान्स दिखेंगे। आप इनके:

Advertisement

5. प्लान चुनकर भुगतान करें

पसंद आने वाला प्लान चुनें और पेमेंट करें। आप कई विकल्पों से भुगतान कर सकते हैं:

6. पॉलिसी तुरंत प्राप्त करें

भुगतान के बाद आपकी बीमा पॉलिसी तुरंत ईमेल पर PDF के रूप में भेज दी जाती है।

इंश्योरेंस का इस्तेमाल कैसे करें?

क्लेम कैसे करें?

जरूरत पड़ने पर आप इंश्योरेंस क्लेम फाइल कर सकते हैं:

हेल्थ इंश्योरेंस:

वाहन बीमा:

Policybazaar की क्लेम सपोर्ट सेवा का उपयोग कर सकते हैं। क्लेम स्टेटस जानने या किसी सहायता के लिए उनकी हेल्पलाइन से संपर्क करें।

Policybazaar के लाभ

जरूरी सावधानियां

Stock Market Today 7 August: भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट, जानें कितने अंक टूटा Sensex

Stock Market Today 7 August: भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी टैरिफ का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। आज भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला। Sensex और Nifty में आज हल्की गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक Nifty 50 में 0.29 प्रतिशत और लगभग 70 अंको की गिरावट दर्ज की गई है। Sensex में 0.30 प्रतिशत और 257 अंको की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

भारतीय शेयर बाजार के लाल निशान खुलने के साथ ही Nifty में हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज़्यादा 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रहा। साथ ही सिप्ला, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व और HDFC बैंक के शेयर भी टॉप पर रहे। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जियो फाइनेंशियल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट दर्ज की गई।

Nifty 100 में गिरावट

Nifty 100 में 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, वहीं Nifty 200 में भी 0.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, Nifty मिडकैप 100 में 0.54 प्रतिशत की गिरावट और Nifty स्मॉलकैप 100 में 0.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही Nifty ऑटो में 0.40 प्रतिशत, Nifty IT में 0.20 प्रतिशत और Nifty मेटल में 0.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाज़ार का हाल

अमेरिका ने कई देशों में टैरिफ लगाने की घोषणा की है जिससे उम्मीद थी की शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जाएगी लेकिन एशियाई के बाज़ार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे। बता दें कि खबर लिखते समय तक इन बाजारों में उछाल दर्ज किया गया है।

  • जापान का NIKKEI सूचकांक 274 अंक और 0.70 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
  • दक्षिण कोरिया का KOSPI सूचकांक में 0.70 प्रतिशत और 20 अंको की बढ़त दर्ज की गई है।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article