PAKvsAUS: एक दिन में दुश्मन से दोस्त कैसे बने वार्नर और शाहीन अफरीदी?
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जब बॉलिंग कर रहे थे, तब वॉर्नर को एक बॉल बाउंसर फेंकने के बाद अफरीदी सीधे उनके पास गए और उन्हें घूरने लगे
12:38 PM Mar 25, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखरी और तीसरा मैच लाहौर में खेला जा रहा है। जहाँ मुकाबले के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिस पर सोशल मीडिया में मिले जुले लेकिन काफी सारे रिएक्शन आ रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर और शाहीन शाह अफरीदी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।
Advertisement
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जब बॉलिंग कर रहे थे, तब वॉर्नर को एक बॉल बाउंसर फेंकने के बाद अफरीदी सीधे उनके पास गए और उन्हें घूरने लगे, वॉर्नर ने भी शाहीन को आंख दिखाई। दोनों एक-दूसरे को घूरने लगे और बाद में हंसी-मजाक करते हुए आगे बढ़े। लेकिन इस दौरान क्लिक हुई दोनों की एक फोटो वायरल हो गई। डेविड वॉर्नर छोटी हाइट के हैं और शाहीन शाह आफरीदी लंबे हैं, ऐसे में ये तस्वीर और भी दिलचस्प दिखाई पड़ रही है।
इस मोमेंट के बाद वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहीन के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है जिससे ये पता चल गया की दोनों के बीच किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं है। हालाँकि उन्होंने कुछ देर बाद इसे डिलीट भी कर दिया था। वहीं मैदान पर शाहीन की इस हरकत के बाद कुछ लोग उन्हें कॉन्फिडेंट तो वहीं कुछ लोग मजे लेते हुए कह रह हैं की अगर दोनों के बीच हेलमेट नहीं आता तो दोनों के बीच किस हो जाती।
Advertisement