Pati Patni Aur Panga का कैसा रहा पहला Episode, जानें कौन-कौन से कपल्स रियलिटी चेक में हुए Pass?
कौन-कौन सी जोड़ियां आईं नजर
शो की शुरुआत टीवी की फेवरेट जोड़ी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से हुई। दोनों के बीच की नोकझोंक और मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आई। रुबीना ने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने पहले अभिनव को प्रपोज किया था, लेकिन जवाब आने में 9 महीने लग गए। मुनव्वर ने रुबीना को बार-बार चिढ़ाया कि वह अभिनव को बोलने का मौका नहीं देतीं, जिस पर स्टूडियो में ठहाके गूंज उठे।
Advertisement
हिना खान और रॉकी जायसवाल
इसके बाद शो में नई नवेली जोड़ी हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) ने एंट्री ली। हिना ने बताया कि रॉकी ने मुश्किल वक्त में कैसे उनका साथ दिया, इस दौरान वो इमोशनल भी हो गईं। सेट पर मौजूद सभी लोग हिना की बातें सुनकर इमोशनल हो गए। हिना का अलावा ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर भी अपने मंगेतर मिलिंद के साथ शो का हिस्सा बनीं। उन्होंने दर्शकों को खुशखबरी दी कि वो इस शो में ही शादी करने जा रही हैं। उनका यह ऐलान शो की हाइलाइट रहा।
कलर्स टीवी पर एक नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) शुरू हो गया है, जिसमें शोबिज़ की सात मशहूर जोड़ियां अपने रिश्तों के नए पहलुओं को दर्शकों के सामने लेकर आ रही हैं। नाम से ही साफ़ है कि शो में पति-पत्नी के रिश्तों में होने वाली तकरार, प्यार, टांग-खिंचाई और हंसी-मजाक का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। पहले ही एपिसोड ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों को हर वीकेंड एंटरटेनमेंट का ज़बरदस्त डोज़ मिलने वाला है।
मुनव्वर फारुकी की होस्टिंग
View this post on Instagram