Pati Patni Aur Panga का कैसा रहा पहला Episode, जानें कौन-कौन से कपल्स रियलिटी चेक में हुए Pass?
कलर्स टीवी पर एक नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) शुरू हो गया है, जिसमें शोबिज़ की सात मशहूर जोड़ियां अपने रिश्तों के नए पहलुओं को दर्शकों के सामने लेकर आ रही हैं। नाम से ही साफ़ है कि शो में पति-पत्नी के रिश्तों में होने वाली तकरार, प्यार, टांग-खिंचाई और हंसी-मजाक का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। पहले ही एपिसोड ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों को हर वीकेंड एंटरटेनमेंट का ज़बरदस्त डोज़ मिलने वाला है।
मुनव्वर फारुकी की होस्टिंग
कॉमेडियन और एक्टर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) शो को होस्ट कर रहे हैं और उनके हसमुख अंदाज़, हाजिरजवाबी और कपल्स के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में बातचीत ने शो को बेहद दिलचस्प बना दिया है। उनकी होस्टिंग में एक ताजगी है, जो शो को बाकी रियलिटी शोज़ से अलग बनाती है।
कौन-कौन सी जोड़ियां आईं नजर
शो की शुरुआत टीवी की फेवरेट जोड़ी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से हुई। दोनों के बीच की नोकझोंक और मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आई। रुबीना ने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने पहले अभिनव को प्रपोज किया था, लेकिन जवाब आने में 9 महीने लग गए। मुनव्वर ने रुबीना को बार-बार चिढ़ाया कि वह अभिनव को बोलने का मौका नहीं देतीं, जिस पर स्टूडियो में ठहाके गूंज उठे।
हिना खान और रॉकी जायसवाल
इसके बाद शो में नई नवेली जोड़ी हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) ने एंट्री ली। हिना ने बताया कि रॉकी ने मुश्किल वक्त में कैसे उनका साथ दिया, इस दौरान वो इमोशनल भी हो गईं। सेट पर मौजूद सभी लोग हिना की बातें सुनकर इमोशनल हो गए। हिना का अलावा ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर भी अपने मंगेतर मिलिंद के साथ शो का हिस्सा बनीं। उन्होंने दर्शकों को खुशखबरी दी कि वो इस शो में ही शादी करने जा रही हैं। उनका यह ऐलान शो की हाइलाइट रहा।
सुदेश लहरी का कॉमिक तड़का
मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी और उनकी पत्नी ममता की एंट्री के साथ शो में हंसी की फुहार शुरू हो गई। सुदेश ने स्टेज पर आते ही होस्ट सोनाली बेंद्रे को प्रपोज कर दिया, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। ममता ने बताया कि उनकी शादी महज 15 साल की उम्र में हो गई थी और एक साल में ही वे माता-पिता बन गए थे। दोनों की 40 साल पुरानी बॉन्डिंग देखकर सबकी आंखें नम हो गईं।
Pati Patni Aur Panga
टीवी इंडस्ट्री की और भी कई पॉपुलर जोड़ियां जैसे गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी और गीता फोगाट-पवन कुमार ने भी शो में हिस्सा लिया। गीता और पवन की मासूमियत ने दर्शकों को दिल जीत लिया। वहीं गुरमीत और देबीना की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। स्वरा भास्कर अपने पति फहाद के साथ शो में ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचीं। दोनों के बीच हुए कपल रियलिटी चेक में स्वरा बाजी मार ले गईं। ‘घर का नेता कौन’ जैसे टास्क में दोनों के बीच दिलचस्प बहस देखने को मिली। कुल मिलाकर ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) एक एंटरटेनमेंट से भरपूर रियलिटी शो है, जिसने पहले ही एपिसोड ने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली।
ये भी पढ़ें: तमिल एक्टर Madhan Bob का 71 साल की उम्र में हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित