For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

HPBOSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, 1.95 लाख छात्रों का इंतजार खत्म

हिमाचल बोर्ड 10वीं परिणाम घोषित, जानें कैसे देखें रिजल्ट

03:20 AM May 15, 2025 IST | Aishwarya Raj

हिमाचल बोर्ड 10वीं परिणाम घोषित, जानें कैसे देखें रिजल्ट

hpbose 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित  1 95 लाख छात्रों का इंतजार खत्म

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लगभग 1.95 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज दोपहर 2:30 बजे कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने इसकी जानकारी दी। जिन छात्रों ने इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष लगभग 1.95 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।

HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें ऑनलाइन चेक

छात्रों को अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

1. सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।

2. होमपेज पर दिए गए “HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

4. सभी विवरण भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

6. रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

इंटरनेट नहीं है? SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट

यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप HPBOSE की SMS सेवा के ज़रिए भी रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट में मैसेज भेजें:

1. अपने मोबाइल फोन के मैसेज ऐप को खोलें।

2. नया मैसेज टाइप करें:

HP10 रोल नंबर

उदाहरण: HP10 206151051

3. इस मैसेज को 5676750 नंबर पर भेजें।

4. कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर रिजल्ट का SMS आ जाएगा।

CBSE Result 2025: 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 93.60% छात्र हुए पास

रिजल्ट देखने के बाद ये करें

रिजल्ट देखने के बाद छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्कूल से प्राप्त करें और ऑनलाइन स्कोरकार्ड की एक प्रिंट कॉपी भी सुरक्षित रखें। यदि रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो तुरंत स्कूल या बोर्ड से संपर्क करें। HPBOSE ने इस साल भी परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और तकनीकी रूप से बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं, जिससे छात्रों को रिजल्ट देखने और प्रक्रिया समझने में आसानी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×