हृदयनाथ मंगेशकर की हालत में सुधार मगर पिता की मौत की 80वीं वर्षगांठ पर याद आयी लता दीदी
बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर को तबियत ख़राब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कल उनके बेटे और सिंगर आदिनाथ मंगेशकर ने बताया की वह अब बेहतर है और अच्छा महसूस कर रहे है।
04:18 PM Apr 25, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के छोटे भाई हृदयनाथ मंगेशकर को तबियत ख़राब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कल उनके बेटे और सिंगर आदिनाथ मंगेशकर ने बताया की वह अब बेहतर है और अच्छा महसूस कर रहे है। उन्होंने ने बताया की डॉक्टर्स ने कहा है की वह जल्दी ही ठीक हो जायेंगे और आने वाले 10 दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।
Advertisement
हृदयनाथ मंगेशकर दिव्यांगत गायिका लता मंगेशकर के भाई है उनकी उम्र 84 साल है। लता मंगेशकर, आशा भोसले और उषा मंगेशकर के छोटे भाई है हृदयनाथ मंगेशकर। वह एक महान संगीतकार है और कमाल के गायक भी। हृदयनाथ के बेटे आदिनाथ ने बिना कोई बीमारी या वजह बताये उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की बात बताई है।
कल लता दीनानाथ अवार्ड का उद्घाटन किया गया और ये पहला पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिया गया। आपको बताते अवार्ड का नाम बॉलीवुड की महान गायिका लता जी के ऊपर रखा गया है जो उनको दिया गया छोटा सा ट्रिब्यूट है। इसी साल हमने भारत के एक होनहार हीरे को खो दिया था। इसी साल 6 फरवरी को लता दीदी ने अपनी आखिरी सांसे ली थी और पूरी दुनिया को नाम आँखों के साथ छोड़कर चली गयी।
पुरस्कार के उद्घाटन के दौरान आदिनाथ ने बताया की उनके पापा अब ठीक है और कुछ दिनों में डिस्चार्ज होकर घर आ जायेंगे। इतने सालो से ट्रस्ट के किसी भी इवेंट में उद्घाटन स्पीच देते थे जो आज यहाँ मौजूद नहीं है। ये पुरस्कार उन कलाकारों को सम्मानित करने के दिया जायेगा जिनका संगीत की दुनिया में योगदान रहेगा।
आपको बता दे की मंगेशकर परिवार का एक ट्रस्ट है जिसका नाम उनके पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के नाम से सालो से चलती आयी है। लता मंगेशकर, आशा भोसले, उषा मंगेशकर, और हृदयनाथ मंगेशकर अपने पिता की स्मिरीति को कई सालो से आगे बढ़ाते आये है। इस साल ट्रस्ट की 80वीं वर्षगांठ पर लता दीदी मौजूद नहीं थी। वही बीमारी की वजह से हृदयनाथ भी इस इवेंट को अटेंड नहीं कर पाए।
Advertisement