W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hrithik Roshan Ad Controversy: महाकाल का नाम लेकर बुरे फंसे ऋतिक रोशन, पुजारियों ने की एक्टर से माफी की मांग

बता दें कि ऋतिक अपने इस नए ऐडवरटाइजमेंट में उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर का जिक्र करते दिखाई दिए। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए एक्टर और कंपनी से माफी की मांग की है।

12:40 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

बता दें कि ऋतिक अपने इस नए ऐडवरटाइजमेंट में उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर का जिक्र करते दिखाई दिए। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए एक्टर और कंपनी से माफी की मांग की है।

hrithik roshan ad controversy  महाकाल का नाम लेकर बुरे फंसे ऋतिक रोशन  पुजारियों ने की एक्टर से माफी की मांग

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक
बार फिर चर्चा में हैं। ऋतिक इसबार अपनी नई ऐड को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल
ही में ऋतिक आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो के नए ऐड में नजर आए थे। ऐड के सामने
आते ही इसपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि ऋतिक
अपने इस नए ऐडवरटाइजमेंट में उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर का जिक्र करते दिखाई दिए। महाकाल मंदिर के पुजारियों
ने भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए एक्टर और कंपनी से माफी की मांग की है।

महाकाल का नाम लेकर फंसे
ऋतिक रोशन

Zomato withdraws ad campaign featuring Hrithik Roshan after Mahakal temple  priests call it 'offensive'; issues apology: 'Intent here was never to hurt  anyone's beliefs and sentiments' : Bollywood News - Bollywood Hungama

ऐडवरटाइजमेंट में ऋतिक बोलते
हुए दिख रहे हैं कि भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगी ली। दरअसल जोमेटो
के इस एड में ऋतिक कई छोटे- बड़े शहरों का नाम
लेते हैंइन्हीं में एक विज्ञापन में उज्जैन का भी जिक्र किया गया है, जिसमें ऋतिक फूड
डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद कहते हैं, ‘थाली का मन किया,
उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। वहीं, ऋतिक के इस ऐड पर सिर्फ मंदिर के पुजारी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर
भी नाराजगी जाहिर की जा रही है।

पुजारियों ने की माफी की
मांग

Mahakal priests demand withdrawal of Zomato ad featuring Hrithik Roshan

बता दें कि वीडियो सामने
आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी इसपर कड़ा विरोध जाहिर कर रहे है। पुजारियों का
आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में
तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ
श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है। आगे उन्होंने कहा कि इस वीडियो से श्रद्धालु भ्रमित हो
रहे है। मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक के साथ-साथ कंपनी से भी माफी की मांग की है।

temples in ujjain madhya pradesh, जीवन में कुछ नया शुरू करने से पहले उज्जैन  के इन मंदिरों के कर लें दर्शन, बेहद ही शुभ मानी जाती है यहां की पूजा-पाठ -  temples

उज्जैन मंदिर के पुजारियों
का कहना है कि जो कंपनी देश के ग्राहकों को वेज और नॉन वेज खाने
की ऑनलाइन डिलीवरी करती है, उन
लोगों को तत्काल महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए वरना
पुजारी संघ की ओर से पुलिस में शिकायत की जाएगीपुजारियों ने आगे कहा कि
कंपनी ने हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और हम इसका घोर विरोध करते हैंकंपनी ने माफ़ी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे

Hrithik Roshan: 'Lord of the Rings' inspired my father to make 'Krrish'

वैसे आपको बता दें कि इस
महीने ये दूसरी कंट्रोवर्सी में ऋतिक का नाम आया है। इससे पहले ऋतिक की फिल्म
विक्रम वेधा को बायकॉट करने की मांग की जा रही थी। दरअसल ऋतिक ने आमिर की फिल्म
लाल सिंह चड्ढा की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में पोस्ट किया था।
जिसके बाद एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×