Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऋतिक रोशन ने रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद पर इस तरह लुटाया प्यार, कॉमेंट कर एक्टर ने लिखी ये बात

ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी करते हैंl अब ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की नई पोस्ट पर कमेंट किया है। जिसने एक बार फिर इन दोनों को सुर्खियों में ला दिया है।

05:06 PM May 08, 2022 IST | Desk Team

ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी करते हैंl अब ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की नई पोस्ट पर कमेंट किया है। जिसने एक बार फिर इन दोनों को सुर्खियों में ला दिया है।

ऋतिक रोशन  और सबा आजाद इन दिनों अपने अफेयर को लेकर
सुर्खियों में बने हुए है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। इस साल की
शुरुआत में जनवरी में दोनों को पहली बार एक साथ डिनर डेट पर देखा गया था। तभी इनके
रिलेशन की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।

Advertisement

 वैसे तो दोनों ने अपने रिश्ते को अभी
ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार
करते रहते है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी करते हैं
l  अब ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की नई पोस्ट
पर कमेंट किया है। जिसने एक बार फिर इन दोनों को सुर्खियों में ला दिया है।

दरअसल, सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक
गाने को अपने तरीके से गाते हुए नजर आ रही हैं। सबा वीडियो में पंजाबी गाना गाती
दिख रही हैं। अपनी इस पोस्ट के साथ सबा ने एक लंबा चोड़ा कैप्शन भी दिया है।
उन्होंने लिखा,
हीर का सपना देख रही थी।
मेरे अगले प्रोजेक्ट के लिए लाइनों पर जा रही थी और यह एक आया और मेरे दिमाग में
बैठ गया
, मुझे ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होने के
लिए इसे बाहर निकालना पड़ा।

 सबा ने लिखा, जब तक मैं हीर को याद कर सकती हूं मेरी परवरिश का एक हिस्सा
– इतने सारे जादुई सिंगर्स ने गाने में उसकी कहानी सुनाई है
मेरे लिए हीर-रांझा की मेरी शुरुआती यादें
लुधियाना में मेरे दादा-दादी के घर गर्मियों की छुट्टियों में वापस जाती हैं।

उन्होंने आगे लिखा, हां यह मेरे
बालों में एक पेंसिल है – यह है परिपूर्ण से दूर और मेरा नहीं सबसे अच्छा प्रयास
मुझे डर लग रहा है लेकिन मुझे इसे गाना बहुत पसंद था – भूल चुक माफ़।
सबा की इसी पोस्ट पर एक्टर ने कॉमेंट करते हुए
लिखा,
वह पेंसिल केवल उन सभी को जोड़ती है जो आप एक इंसान के रूप
में हैं। मैं बस यही कह सकता हूं।

 

ऋतिक के इस कॉमेंट पर सबा ने रिएक्शन देते हुए लिखा, थैंक्स मैं आपको मेरी स्टेशनरी में वैल्यू देखने के लिए
विश्वास करती हूं
l आप बहुत क्यूट हो, ओके बाय l’ बता दे कि कुछ वक्त पहले ऋतिक और सबा को मुंबई में गोवा से
वापस आते समय हाथ में हाथ डालकर एयरपोर्ट पर देखा गया था।

 

Advertisement
Next Article