ऋतिक रोशन ने रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद पर इस तरह लुटाया प्यार, कॉमेंट कर एक्टर ने लिखी ये बात
ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी करते हैंl अब ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की नई पोस्ट पर कमेंट किया है। जिसने एक बार फिर इन दोनों को सुर्खियों में ला दिया है।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों अपने अफेयर को लेकर
सुर्खियों में बने हुए है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। इस साल की
शुरुआत में जनवरी में दोनों को पहली बार एक साथ डिनर डेट पर देखा गया था। तभी इनके
रिलेशन की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।
वैसे तो दोनों ने अपने रिश्ते को अभी
ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार
करते रहते है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी करते हैंl अब ऋतिक रोशन ने सबा आजाद की नई पोस्ट
पर कमेंट किया है। जिसने एक बार फिर इन दोनों को सुर्खियों में ला दिया है।
दरअसल, सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक
गाने को अपने तरीके से गाते हुए नजर आ रही हैं। सबा वीडियो में पंजाबी गाना गाती
दिख रही हैं। अपनी इस पोस्ट के साथ सबा ने एक लंबा चोड़ा कैप्शन भी दिया है।
उन्होंने लिखा, ‘हीर का सपना देख रही थी।
मेरे अगले प्रोजेक्ट के लिए लाइनों पर जा रही थी और यह एक आया और मेरे दिमाग में
बैठ गया, मुझे ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होने के
लिए इसे बाहर निकालना पड़ा।
सबा ने लिखा, ‘जब तक मैं हीर को याद कर सकती हूं मेरी परवरिश का एक हिस्सा
– इतने सारे जादुई सिंगर्स ने गाने में उसकी कहानी सुनाई है… मेरे लिए हीर-रांझा की मेरी शुरुआती यादें
लुधियाना में मेरे दादा-दादी के घर गर्मियों की छुट्टियों में वापस जाती हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘हां यह मेरे
बालों में एक पेंसिल है – यह है परिपूर्ण से दूर और मेरा नहीं सबसे अच्छा प्रयास
मुझे डर लग रहा है लेकिन मुझे इसे गाना बहुत पसंद था – भूल चुक माफ़।’ सबा की इसी पोस्ट पर एक्टर ने कॉमेंट करते हुए
लिखा, ‘वह पेंसिल केवल उन सभी को जोड़ती है जो आप एक इंसान के रूप
में हैं। मैं बस यही कह सकता हूं।’
ऋतिक के इस कॉमेंट पर सबा ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘थैंक्स मैं आपको मेरी स्टेशनरी में वैल्यू देखने के लिए
विश्वास करती हूंl आप बहुत क्यूट हो, ओके बाय l’ बता दे कि कुछ वक्त पहले ऋतिक और सबा को मुंबई में गोवा से
वापस आते समय हाथ में हाथ डालकर एयरपोर्ट पर देखा गया था।