क्यों देर रात फैंस से Hrithik Roshan ने कहा 'wish me luck'? फाइटर के सेट से वायरल हुआ वीडियो
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग के लिए असम के तेजपुर पहुंचे। ऋतिक ‘फाइटर’ में वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। ऋतिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड में ग्रीक
गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए
हैं। विक्रम वेध के बाद ऋतिक अपने बैंग-बैंग डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ बड़े
पर्दे पर लौटने वाले हैं। ऋतिक रोशन ने अपनी आगामी फिल्म फाइटर की शूटिंग के लिए
हाल ही में अपने डायरेक्टर संग असम पहुंचे है। हालांकि ऋतिक ने अपने असम के फैंस के साथ कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो
रहा है।

ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है, जिसे एक्टर के
फैन क्लब ने इंटरनेट पर साझा किया है। वीडियो में ऋतिक को देखकर उनकी गर्ल फैंस की
एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है जो एक्टर को अपने सामने देखकर अपनी खुशी नहीं रोक
पा रही है और जोर-जोर से अभिनेता का नाम चिल्लाती दिख रही हैं।

वहीं अपनी फीमेल फैंस को अपने लिए ऐसे चिल्लाते देख ऋतिक रोशन के चेहरे पर एक
बड़ी सी स्माइल आ गई और उन्होंने मूवी की शूटिंग के लिए जाने से पहले फैंस से उनका
प्यार और दुआएं मांगते हैं। इस वीडियो में ऋतिक रोशन ये कहते हुए नजर आए ‘विश हिम लक। ऋतिक बात सुन वहां मौजूद फीमेल फैंस चिल्लाते हुए एक्टर को ‘गुड लक, वी लव यू‘ कहती हैं।
हाल ही में मर्फलिक्स प्रोडक्शन ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले
इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन की एक फोटो शेयर की थी, इस फोटो में ऋतिक-सिद्धार्थ प्लेन के आगे खड़े हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते
हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा,
‘अब फिल्म की शूटिंग शुरू
हो गई है‘। इस फिल्म में ऋतिक रोशन वायुसेना के पायलट की भूमिका
निभाएंगे।

बता दें कि फाइटर में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार बिग
स्क्रीन पर नजर आने वाली है। इन दोनों के
अलावा फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर भी अहम रोल में दिखाई देंगे। सिद्धार्थ आनंद के
निर्देशन में बन रही फाइटर इंडिया की पहली एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म
को लेकर ऋतिक के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

Join Channel