Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जब पहली बार अपनी सुपर 30 क्लास से मिले थे ऋतिक रोशन तो कुछ ऐसा भावुक था रिएक्शन, देखें वीडियो

अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज से पहले, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने उन 30 छात्रों के साथ हुई पहली मुलाकात की एक झलकी शेयर की है, जो आगे चलकर फिल्म के कास्ट का हिस्सा बनें।

08:44 AM Jul 09, 2019 IST | Ujjwal Jain

अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज से पहले, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने उन 30 छात्रों के साथ हुई पहली मुलाकात की एक झलकी शेयर की है, जो आगे चलकर फिल्म के कास्ट का हिस्सा बनें।

ऋतिक रोशन की आने वाली सुपर 30 अपनी रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्ख़ियों में रही है और इस फिल्म को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस का जो रेस्पॉन्स मिला है उसे देखकर कह सकते है की इस फिल्म में ह्रितिक की दमदार परमॉर्मेंस देखने को मिलेगी। 
Advertisement
ह्रितिक इस फिल्म में पटना के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हो और फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ़ है कि जिस तरह ह्रितिक ने खुद को इस किरदार में ढाला है, वो बेहद सराहनीय है। 
अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज से पहले, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने उन 30 छात्रों के साथ हुई पहली मुलाकात की एक झलकी शेयर की है, जो आगे चलकर फिल्म के कास्ट का हिस्सा बनें। 
ऋतिक ने उन्हें ‘बेहद असाधारण उत्साह वाले’ कहते हुए ट्विटर पर लिखा, “मैं जब कमरे के अंदर गया, तब मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं उनके सामने खड़ा हूं, जो प्रतिभा के डायनामिक पैकेट हैं और जो अपनी ऊर्जा से हमेशा के लिए मेरे साथ जुड़ जाएंगे। “
युवाओं से मुखातिब होने के दौरान बने वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता ने कहा, “‘सुपर 30’ की पहली कक्षा मेरे साथ शुरू हुई, जिसमें अविश्वसनीय भावना के कुछ पाठ सीखे गए! सुपर 30 की मेरी कक्षा।”

गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म में ऋतिक आनंद की भूमिका में हैं। फिल्म शुक्रवार यानि 12 जुलाई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है । 
अब ये तो फिल्म रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा की ये फिल्म बॉक्स पर क्या कमाल दिखाती है पर उम्मीद है ह्रितिक ने जो मेहनत की है उसका रिजल्ट उन्हें दर्शकों के प्यार के रूप में जरूर मिलेगा। 

बॉलीवुड के ऐसे 7 सितारे जिन्होंने डेब्यू तो धमाकेदार किया पर फिर भी नहीं मिली कामयाबी और शोहरत

Advertisement
Next Article