W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Huawei Mate XTs Review: Huawei का बड़ा धमाका, 5,600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया शानदार ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन

01:01 PM Sep 05, 2025 IST | Himanshu Negi
huawei mate xts review  huawei का बड़ा धमाका  5 600mah की बैटरी के साथ लॉन्च किया शानदार ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन
Huawei Mate XTs Review
Advertisement

Huawei Mate XTs Review: Huawei ने बाजार में दूसरा ट्रीपल स्मार्टफोन को लॉन्च करके बड़ा धमाका कर दिया है। बता दें कि Huawei ने Mate XTs ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्पले, बैटरी, वायरलेस चार्जिंग, शानदार कैमरे के साथ ही कई फीचर को शामिल किया गया है। अगर आप भी फोल्डेबल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है। आईए विस्तार से जानते है इस स्मार्टफोन के सभी फीचर के बारें में...

Huawei Mate XTs Review

Huawei Mate XTs Review
Huawei Mate XTs Review

Huawei Mate XTs दूसरा दुनिया में ट्रिपल स्मार्टफोन है। जिसमें कई फीचर को शामिल किया गया है। जानते है सभी स्पेशिफिकेशन के बारे में..

  • Display: इस स्मार्टफोन में तीन डिस्पले दी गई है। सिंगल स्क्रीन 6.4 इंच, डुअल फोल्ड में 7.9 इंच और पूरा अन्फोल्ड करने पर 10.2 इंच की डिस्पले दी गई है। इसमें LTPO OLED डिस्पले 144hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
  • Processor: बड़ी डिस्पले के साथ ही Kirin 9020 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
  • Camera: स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP का मेन कैमरा, 40MP का अलट्रावाइड कैमरा और 12 MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 MP का शानदार कैमरा दिया गया है।
  • Battery & Charging: स्मार्टफोन में 5,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और 66W का फास्ट चार्जिंग, 50W का वायरलेस और 7.5W का रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी गई है।
  • Design: स्मार्टफोन में शानदार फीचर और कैमरा के साथ ही 298 ग्राम वजन रखा गया है। थिकनेस की बात करें तो अनफोल्ड करने पर 3.6mm की थिकनेस है।
Category       Specification
Display- Single Screen: 6.4 इंच - Dual Fold: 7.9 इंच - Unfolded: 10.2 इंच - LTPO OLED, 144Hz रिफ्रेश रेट
ProcessorKirin 9020 दमदार प्रोसेसर
Camera (Rear)- 50MP मेन कैमरा - 40MP अल्ट्रावाइड कैमरा - 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
Camera (Front)8MP फ्रंट कैमरा
Battery & Charging- 5,600mAh बैटरी - 66W फास्ट चार्जिंग - 50W वायरलेस चार्जिंग - 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
Design- वजन: 298 ग्राम - थिकनेस (अनफोल्ड): 3.6mm

Huawei Mate XTs Price

Huawei Mate XTs Price
Huawei Mate XTs Price

Mate XTs स्मार्टफोन को 5 सितंबर से चीनी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा। विस्तार से जानते है कीमत और रैम-स्टोरेज के बारे में...

  • 16GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 2,22,300 रखी गई है।
  • 16 GB रैम और 512 GB वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 2,47,100 रखी गई है।
  • 16GB रैम और 1TB वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 2,71,900 रखी गई है।

Huawei Mate XTs Colour

Mate XTs दुनिया का दूसरा फोल्डेबेल स्मार्टफोन है। यह अभी चीन के बाजार में उपलब्ध है। कलर की बात करें तो यह Black, Purple, Red और White colour विकल्प के साथ पेश किया गया है।

ALSO READ: OnePlus 15 5G vs OnePlus 14 5G: प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी और प्राइस में किसका पलड़ा भारी?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×