Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हुबली हिंसा : कर्नाटक पुलिस मौलवी की कर रही तलाश, भड़काऊ भाषण देने के बाद मचा था बवाल

हुबली में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने वाले मौलवी की तलाश शुरू कर दी है।

11:54 AM Apr 19, 2022 IST | Desk Team

हुबली में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने वाले मौलवी की तलाश शुरू कर दी है।

कर्नाटक के हुबली में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने वाले मौलवी की तलाश शुरू कर दी है। इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। फिलहाल, मौलवी वसीम फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुबली में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। वसीम ने भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया। पुलिस ने कहा कि, वसीम ने भाषण में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो हमारे पास है। वीडियो में आरोपी मौलवी पुलिस आयुक्त के वाहन पर खड़ा होकर भाषण देते हुए नजर आ रहा है।
120 से अधिक लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस ने कहा कि वसीम के भाषण के बाद भीड़ ने पथराव किया और वाहनों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 120 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। कई आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के डर से गायब हो गए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित आठ विशेष टीम अपना अभियान जारी रखे हुए है। जेएमएफसी कोर्ट ने 30 अप्रैल तक आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले 88 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Advertisement

अब पहले से सामान्य है स्थिति
सूत्रों ने कहा कि हुबली शहर में निगरानी के लिए लगाए गए कुल 48 सीसीटीवी कैमरों में से केवल 21 काम कर रहे थे और सात कैमरे लापता हैं। इस वजह से बदमाशों की पहचान करने में मुश्किल हो रही है। इस बीच, पुलिस के प्रयासों से हुबली में स्थिति सामान्य हो गई है। हालांकि, शहर में 20 अप्रैल तक सख्ती जारी रहेगी। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।

Advertisement
Next Article