Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Huma Qureshi Birthday Special: ऐसी कौन सी फिल्म थी जिसने Huma को रातों-रात को बनाया सबके दिलों की Maharani

04:56 PM Jul 28, 2025 IST | Yashika Jandwani

Huma Qureshi Birthday Special: बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में जन्मी हुमा ने नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद हिंदी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल किया है। एक्टिंग के लिए उनका जुनून और मेहनत ने उन्हें न सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया, बल्कि उन्होंने तमिल, मराठी और हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा।

Huma Qureshi Birthday Special

मुस्लिम परिवार में हुआ जन्म

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में फेमस रेस्तरां चेन चलाते हैं, जबकि मां अमीना कुरैशी एक हाउस वाईफ हैं। हुमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान ही उनका रुझान एक्टिंग की ओर बढ़ा और वह 'एक्ट 1' नाम के थिएटर ग्रुप से जुड़ गईं। वहां उन्होंने अनुभवी थिएटर डायरेक्टर एन.के. शर्मा के साथ भी काम किया। थिएटर ने उनकी एक्टिंग स्किल को निखारा और यहीं से उन्होंने एक्टिंग को करियर बनाने की ठान ली।

Advertisement

साल 2008 में पहुंची मुंबई

साल 2008 में हुमा (Huma Qureshi) अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मुंबई आईं। उन्होंने शुरुआती दौर में विज्ञापन फिल्मों में काम किया। इसी दौरान उन्होंने शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी विज्ञापनों में स्क्रीन शेयर किया। उनकी नैचुरल एक्टिंग और कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस ने निर्देशक अनुराग कश्यप का ध्यान खींचा और फिर उन्हें वह मौका मिला, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।

इस फिल्म ने रातों-रात बनाया स्टार

साल 2012 में आई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में हुमा (Huma Qureshi) ने मोहसिना खान का किरदार निभाया। यह फिल्म न केवल क्रिटिस की पसंद बनी, बल्कि दर्शकों के बीच भी जबरदस्त हिट रही। हुमा को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। यही फिल्म उनके बॉलीवुड करियर की मजबूत नींव बनी।

अभिनय के अलग-अलग रंग

हुमा (Huma Qureshi) ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाया, जिसमें उन्होंने अपनी सादगी और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, मगर हुमा की परफॉर्मेंस को सराहा गया। इसके बाद उन्होंने ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बदलापुर’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फिल्मों में अपनी वेर्सिटैलिटी दिखाई। हर किरदार में उनका अंदाज अलग रहा, जिससे उन्होंने खुद को एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के रूप में प्रोफ किया।

वेब की दुनिया में भी छाईं

हुमा (Huma Qureshi) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान मजबूत की। ‘महारानी’ वेब सीरीज़ में रानी भारती के किरदार ने उन्हें नया मुकाम दिलाया। वहीं ‘लीला’ नाम की नेटफ्लिक्स सीरीज में भी उनके किरदार ने काफी चर्चा बटोरी। ओटीटी पर उनकी परफॉर्मेंस ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह किसी भी प्लेटफॉर्म पर अभिनय से कमाल कर सकती हैं।

 

हुमा ने हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्म ‘हाइवे’ और तमिल फिल्म ‘काला’ में भी काम किया, जिसमें वह रजनीकांत के साथ नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म में भी अभिनय किया, जिससे उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत हुई।

बायोपिक से लेकर सोशल ड्रामा तक

साल 2023 में आई फिल्म ‘तरला’ में उन्होंने मशहूर शेफ तरला दलाल का किरदार निभाया। फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली और यह बायोपिक उनके करियर का एक नया अध्याय साबित हुई।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘बयान’ और ‘पूजा मेरी जान’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। उनके फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं। हुमा का अब तक का सफर इस बात का उदाहरण है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है। थिएटर से शुरुआत कर बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड तक का सफर तय करना कोई आसान काम नहीं, लेकिन हुमा ने इसे मुमकिन करके दिखाया है।

ये भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 के लिए Ajay Devgn ने क्यों नहीं ली फीस? Mrunal Thakur समेत इन एक्टर्स ने भी वसूली मोटी रकम

Advertisement
Next Article