For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Badlapur में रेप सीन देकर ऐसी हो गई थी Huma Qureshi की हालत, क्यों चुना था सेक्स वर्कर का रोल?

फिल्म बदलापुर में हुमा की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। अब इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। हुमा कुरैशी ने बताया है कि इस फिल्म में रेप सीन शूट करने के बाद उनकी क्या हालत थी।

04:43 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team

फिल्म बदलापुर में हुमा की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। अब इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। हुमा कुरैशी ने बताया है कि इस फिल्म में रेप सीन शूट करने के बाद उनकी क्या हालत थी।

badlapur में रेप सीन देकर ऐसी हो गई थी huma qureshi की हालत  क्यों चुना था सेक्स वर्कर का रोल
हुमा कुरैशी बॉलीवुड फिल्मों में दी अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अबतक कई फिल्मों में काम किया है। उनके हर किरदार को फैंस पसंद करते हैं। लेकिन फिल्म बदलापुर में हुमा की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। ये फिल्म सुपरहिट थी, वहीं छोटे रोल में सही लेकिन हुमा की ज़बरदस्त परफॉरमेंस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
Advertisement
Advertisement
अब इसी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। आपको बता दें, इस फिल्म में उन्होंने वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था। ‘बदलापुर’ में वो एक सेक्स वर्कर के किरादर में नज़र आईं थी। वहीं, अब हुमा कुरैशी ने बताया है कि इस फिल्म में रेप सीन शूट करने के बाद उनकी क्या हालत थी। एक्ट्रेस कैसा महसूस कर रही थी? इसके अलावा हुमा ने ये भी बताया कि उन्होंने सेक्स वर्कर का रोल करने का फैसला क्यों किया?
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने बदलापुर में सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। मैंने फिल्म इसलिए की क्योंकि ये ज़रूरी था, कि सेक्स वर्कर के लिए लोगों को कैसा बुरा महसूस करा सके। उन्हें हम कितनी आसानी से जज कर लेते हैं और जिनका रेप भी किया जा सकता है। आखिरकार वो भी एक औरत है, उस किरदार में मुझे वो चीज बहुत अच्छी लगी। लेकिन रेप सीन करते समय मैं बहुत बुरा महसूस कर रही थी।’
आपको बता दें, इस रेप सीन के बाद हुमा सदमे में चली गई थीं। जिसके बारे में बताते हुए हुमा ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि मैं अपने कमरे में वापस जा रही थी। मैं पूरे समय कपड़े पहने रहती थी और ये सब बनावटी था, लेकिन मैं जब घर वापस गई तो मेरे हाथ कांप रहे थे। आप इसे दूसरे इंसान के लिए महसूस नहीं कर रहे हैं, लेकिन आप वहां हैं। मुझे गुस्सा आया क्योंकि आप उस इंसान को मारना चाहते हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते। मुझे बस बहुत गुस्सा आया। मुझे खुद को बस किसी तरह से शांत करना पड़ा।’
अगर बात हुमा कुरैशी के वर्कफ्रंट की करें तो, आखिरी बार वो ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’ में राजकुमार राव और सिकंदर खेर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं। ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमे हुमा कुरैशी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×