For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Huma Qureshi ने शुरू की अपनी नई फिल्म गुलाबी की शूटिंग

11:27 AM Apr 17, 2024 IST | Tanveer Kaur
huma qureshi ने शुरू की अपनी नई फिल्म गुलाबी की शूटिंग

हुमा कुरैशी एक शानदार अभिनेत्री है उनकी सारी फ़िल्म और सीरीज को लोग काफ़ी पसंद करते हैं उनकी महारानी 3 सीरीज को काफ़ी लोकप्रियता मिली थी और अब वो अपनी अपकमिंग फ़िल्म की तैयारी में जुट गई है

  • अपनी अपकमिंग फ़िल्म की तैयारी में जुट गई है हुमा कुरैशी 
  • अहमदाबाद में चल रहीं है शूटिंग  

कौन सी फ़िल्म में नज़र आयेंगी हुमा क़ुरैशी

पिछली सीरीज महारानी 3 में शानदार एक्टिंग के बाद अब हुमा क़ुरैशी अपनी अपकमिंग फ़िल्म गुलाबी में नज़र आएँगी वह अपनी फ़िल्म की शूटिंग में काफ़ी बिजी है । इस फ़िल्म की शूटिंग अहमदाबाद में हो रहीं है जिसमे वो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की भूमिका निभा रहीं है । आपको बता दे की इन दिनों एक्ट्रेस अहमदाबाद मे शूंटिग कर रही है. । नुपुर सेनन ने लिखा, 'आपको बहुत शुभकामनाएं'। जूही परमार ने लिखा, 'गुड लक'

ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर है गुलाबी कहानी

हाल ही में हुमा क़ुरैशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो क्लैपबोर्ड पकड़ी सेट पर मौजूद थी । उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा गुलाबी’ यहां है, शूटिंग शुरू हो गुई’। आपको बता दें कि इस फ़िल्म की घोषणा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर करी गई । यह कहानी एक ऑटो रिक्शा चलानी वाली लड़की पर आधारित है । ये सीरीज महिलाओं को अपनी पहचान बनाने के ऊपर केंद्रित है । ज्योति देशपांडे और विशाल राणा इस फिल्म के निर्माता हैं।फिल्म की शूटिंग 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tanveer Kaur

View all posts

Advertisement
×