मानव श्रृंखला सामाजिक सुधार था संपत्ति श्रृंखला नहीं : नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा “ट्विटर बबुआ को मालूम होना चाहिए था कि यह श्रृंखला संपत्ति श्रृंखला” नहीं था।
03:41 PM Jan 19, 2020 IST | Desk Team
पटना : सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं जल जीवन हरियाली मिशन पर आयोजित मानव श्रृंखला सफल रहा।
तेजस्वी यादव हेडगेवार जेल में बंद अपने पिता लालू प्रसाद यादव को सलाह देना चाहिए था कि अपने साथ दुष्कर्म एवं अपराध के सहयोगियों के साथ जेल में आधा घंट खड़ा रहते जिससे उनका राजनीतिक सुगर नियंत्रण रहता।
ट्विटर बबुआ को मालूम होना चाहिए था कि यह श्रृंखला संपत्ति श्रृंखला नहीं था। आपको संपत्ति श्रृंखला से मतलब है। बिहार की जनता सामाजिक सुधार श्रृंखला में लगी है आपके तकदीर एवं राजनीति में मुकदमा, कु-संस्कार, नरसंहार, अपराध, भ्रष्टाचार की श्रृंखला रही है। पर्यावरण, बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं नशामुक्ति अपच हो जाताहै।
Advertisement
Advertisement