For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Human Washing Machine: आ गई इंसानों को धोने वाली मशीन, कपड़ों की तरह इंसान भी होंगे चकाचक

जापान ने एआई लैस अनोखी Human Washing Machine बनाई है, जो अब इंसानों को भी धुल सकती है

09:56 AM Dec 10, 2024 IST | Khushi Srivastava

जापान ने एआई लैस अनोखी Human Washing Machine बनाई है, जो अब इंसानों को भी धुल सकती है

human washing machine  आ गई इंसानों को धोने वाली मशीन  कपड़ों की तरह इंसान भी होंगे चकाचक

जापान ने एआई से लैस एक अनोखी वॉशिंग मशीन बनाई है, जो अब इंसानों को भी धुल सकती है

यह मशीन 15 मिनट में त्वचा की गंदगी को साफ करने के लिए गर्म पानी और माइक्रो बबल्स का इस्तेमाल करती है

मशीन की डिज़ाइन एक कैप्सूल जैसी है, जो इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को किसी लड़ाकू विमान के कॉकपिट जैसा अनुभव देती है

वॉशिंग मशीन के अंदर कदम रखते ही इंसान को सेमी-इमर्सिव बाथ करने का मौका मिलता है, जिसमें पूरी तरह से डूबे बिना पानी का अनुभव होता है

वॉशिंग पॉड में गर्म पानी आधा भरा जाता है, फिर हाई स्पीड वाले जेट और बुलबुले से त्वचा की सफाई शुरू होती है

यह मशीन केवल शारीरिक सफाई नहीं करती, बल्कि यह मानसिक तनाव को भी कम करने का दावा करती है, जिससे इसे इस्तेमाल करने वाले को ताजगी का अहसास होता है

मशीन को फुली ऑटोमेटिक डिजाइन किया गया है, जिसे नाम दिया गया है “Mirai Ningen Sentakuki”, जिसका मतलब है “फ्यूचर ह्यूमन वॉशिंग मशीन”

यह मशीन केवल 15 मिनट में इंसान की पूरी सफाई करती है, जिससे समय की बचत होती है

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जापान की यह अनोखी तकनीक कैसे आम लोगों के जीवन को प्रभावित करती है और उन्हें कितना फायदा पहुंचाती है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×