Humsafar Express: धुंए का गुबार... हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं
07:05 PM Sep 23, 2023 IST | Prateek Mishra
गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ देर बाद शनिवार को श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की पावर, जनरेटर वैन और बगल के कोच में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में आग दोपहर करीब दो बजे वलसाड से सूरत के लिए रवाना होने के बाद लगी। आग का पता चलते ही ट्रेन रोकी गई और सभी यात्री उसमें से उतर गए।
आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण पावर, जनरेटर वैन में आग लग गई और बाद में बगल के कोच में फैल गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन अचानक आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Advertisement
Advertisement