पंजाब के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों किसान दिल्ली के शाहीन बाग के लिए रवाना
केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नागरिकता संशोधन कानून के विरूद्ध दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 50 दिनों से अधिक चल रहे रोष प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आज पंजाब के अलग-अलग जिलों से हजारों के करीब किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए।
03:31 PM Feb 04, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना- संगरूर : केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नागरिकता संशोधन कानून के विरूद्ध दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 50 दिनों से अधिक चल रहे रोष प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आज पंजाब के अलग-अलग जिलों से हजारों के करीब किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए।
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की रहनुमाई में किसान वरिष्ठ आगु झंडा सिंह जेठुके ने बातचीत करते कहा कि पंजाब के कई जिलों से सैकड़ों किसान रोष प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए चले है, जिनमें अधिकांश संख्या महिलाओं की है।
उन्होंने कहा कि इस कानून के द्वारा धर्म को मुददा बनाकर केंद्र की मोदी सरकार ने अल्प संख्यकों विशेषकर मुस्लिम भाईचारे पर हमले शुरू किए है। ऐसा करके केंद्र सरकार भारत के लोगों का ध्यान असल मुददों पर भटकाना चाहती है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel