Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM योगी के दौरे से पहले बहराइच में सैकड़ों किलोग्राम विस्फोटक बरामद, 36 लोग हिरासत में

सीएम दौरे से पहले विस्फोटक बरामदगी से हड़कंप

03:22 AM Jun 09, 2025 IST | IANS

सीएम दौरे से पहले विस्फोटक बरामदगी से हड़कंप

बहराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने 36 लोगों को हिरासत में लिया है। अल्फा जिओ लिमिटेड कंपनी द्वारा बिना अनुमति के ड्रिलिंग के दौरान विस्फोटक का उपयोग किया गया। भाजपा विधायक ने सुरक्षा चूक बताते हुए सीएम के दौरे को रद्द करने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से पहले सैकड़ों किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बंगाली मूल के 36 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र की है, जहां अल्फा जिओ लिमिटेड नामक पेट्रोलियम कंपनी द्वारा पेट्रोल-डीजल की खोज के लिए बड़े पैमाने पर जमीन की ड्रिलिंग कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। जानकारी सामने आते ही इलाके के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और सुरक्षा में गंभीर चूक बताते हुए मुख्यमंत्री के दौरे को रद्द करने की मांग कर डाली।

अल्फा जिओ लिमिटेड के एरिया मैनेजर कुलदीप शर्मा ने स्वीकार किया कि एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन नहीं किया गया और प्रशासन को विस्फोटक गतिविधियों की जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने इसे ‘चूक’ बताते हुए कहा कि अगली बार से पूरी सतर्कता बरती जाएगी।

विस्फोटक सामग्री की जब्ती के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है, और बॉम्ब स्क्वायड को बुलाकर इलाके की जांच शुरू की गई है। ग्रामीणों में डर का माहौल है, क्योंकि ड्रिलिंग के दौरान जमीन में जबरदस्त कंपन होता है, जिससे मकानों में दरारें आने लगी हैं।

इलाके के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने बताया कि बिना पूर्व जानकारी के किसानों की जमीन पर ड्रिलिंग और विस्फोटक डालने की कार्रवाई की गई, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा, “परसों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन प्रस्तावित है और इस प्रकार विस्फोटक सामग्री मिलना सीधे तौर पर सुरक्षा में चूक का संकेत है। जब तक मामले की संपूर्ण जांच और निस्तारण नहीं हो जाता, मैं मुख्यमंत्री के दौरे को रद्द करने की मांग करता हूं।”

अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा कार्य शुरू करने से पहले एसओपी का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई।

फिलहाल पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है, जगह-जगह पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की हर कोण से जांच जारी है। स्थिति गंभीर बनी हुई है और प्रशासन अलर्ट मोड में है।

“सनातन को विश्व पटल पर लाए”, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर साधु-संतों ने की जमकर तारीफ

Advertisement
Advertisement
Next Article