For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूखे शख्स ने आवारा कुत्ते को खिलाया खाना, वीडियो देख लोग हुए भावुक

10:57 AM Jan 02, 2024 IST | Pratibha
भूखे शख्स ने आवारा कुत्ते को खिलाया खाना  वीडियो देख लोग हुए भावुक

Old Homeless Man Shows Kindness: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो शेयर होती हैं। इन वीडियो में कुछ हैरान कर देने वाली वीडियो होती है तो कुछ भावुकता से भरी होती है। वीडियो में सड़क किनारे बैठा एक बेघर शख्स अपने (Old Homeless Man Shows Kindness) पालतू कुत्ते के प्रति जिस तरह से प्यार और केयर कर रहा है, उसे देखकर इंटरनेट की जनता का भी दिल हार बैठी है। हर कोई इस शख्स के सोच की तारीफ कर रहे है।

Old Homeless Man Shows Kindness

वीडियो ने किया लोगें को भावुक

इंटरनेट पर एक वीडियो ने हर किसी को भावुक कर रही है। वीडियो में देखने क बाद शख्स के दिलेरी और संवेदनशीलता (Old Homeless Man Shows Kindness) की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। खुद बेघर होने के बावजूद भी वीडियो में मौजूद शख्स की एक हरकत ने लोगों का दिल जीत लिया है।इस वीडियो को साद खान नाम के एक इंफ्लुएंसर ने शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saad Khan 🍉 (@soundofsaad)

Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @soundofsaad नाम के शख्स ने शेयर किया

भूखे इंसान ने दिया कुत्ते को दिया प्यार

वीडियो में आप देख पाएंगे कि किस तरह एक बुजुर्ग इंसान अपने कुत्ते को प्यार दे रहा है। इंफ्लुएंसर साद खान के अनुसार उनकी मुलाकात इस शख्स (Old Homeless Man Shows Kindness) से पर्पल हेज स्टूडियो के बाहर हुई थी। वहां इस शख्स ने खाना मिलने पर खुद पहले ना खाकर अपने कुत्ते को खिलाया। ऐसे में जब साद उनसे पूछते हैं तो बुजुर्ग शख्स कहता नजर आते हैं कि अपना कोई भी बच्चा हो, उसे पालना पड़ता है। इसलिए इसको भी पाल रहे हैं।

Old Homeless Man Shows Kindnessलोगों के आए ऐसे रिएक्शन

जब खुद इस बात की गारंटी ना हो कि अगले पहर का भोजन नसीब होगा भी या नहीं लेकिन ऐसी स्थिति में भी वो खुद से पहले अपने कुत्ते को रखते हैं और उसे खाना देते हैं। साद खान ने इस पल को कैमरे (Old Homeless Man Shows Kindness) में कैद कर लिया और दुनिया का इससे परिचय कराया। लोग इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं। साद खान ने लिखा है- पर्पल हेज स्टूडियो के बाहर इन दयालु बाबा जी से मिला। उन्हें ये नहीं पता था कि उन्होंने आखिरी बार कब खाना खाया, लेकिन उन्होंने कुत्ते को खिलाने को तवज्जो दी और उसके लिए दूध-ब्रेड का (Old Homeless Man Shows Kindness) इंतजाम किया। इनके जैसे लोग हमें सिखाते हैं कि दयालु होने के लिए ज्यादा की जरूरत नहीं होती है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है- ये मुस्कान अमूल्य है। एक और शख्स ने कहा है- दुनिया को इस तरह के और अधिक इंसानों की जरूरत है, क्योंकि वर्तमान में इंसान भगवान की सबसे बुरी रचना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×