उत्तर प्रदेश में ठंडी सब्जी परोसने पर पति ने महिला को दिया तीन तलाक, केस हुआ दर्ज
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रात के खाने में ठंडी सब्जी परोसने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
10:28 AM Aug 31, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रात के खाने में ठंडी सब्जी परोसने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला उमरा ने पुरुष और उसके पति के परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिनियम, 2019 की धारा 3/4 (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) के साथ-साथ आईपीसी की धारा 498-ए (घरेलू हिंसा), 323 (चोट पहुंचाने के लिए), 354 (महिला पर बल प्रयोग करने के लिए) और 504 (अपमान करने के लिए) के तहत पूरनपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Advertisement
वही, शिकायत के मुताबिक, उमरा ने आरोप लगाया कि उसकी शादी राजागंज मोहल्ले के मोहम्मद सलमान से 23 मई 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। उसने कहा कि दहेज न देने पर ससुराल वालों ने उसे अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया था। पिछले साल, उसकी मां ने अगस्त में दहेज की व्यवस्था की और उसे ससुराल भेजा। उन्होंने कहा, ‘दहेज देने के बावजूद दूल्हे पक्ष के लोग खुश नहीं थे।’
महिला ने ससुरालवालों पर भी लगाया आरोप
महिला ने शारीरिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया। उसने आगे कहा कि उसके पति ने अप्रैल में उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया, यह कहते हुए कि उसने थाली में ठंडी सब्जी परोसी है। उमरा ने कहा कि यह सब उनके परिवार के सामने हुआ और उन्हें घर से निकाल दिया गया। तब से महिला अपनी मां के घर रह रही है।
महिला ने कहा कि उसके परिवार ने कई बार सलमान के साथ मसले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में चार महीने से अधिक समय तक उठाया गया था। आखिरकार, मैंने एसपी (पीलीभीत) दिनेश पी से संपर्क किया और एफआईआर दर्ज कराई।’
Advertisement