Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तानों से आहत पति ने बीवी की करतूतों पर कर ली खुदकुशी

NULL

02:31 PM Mar 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- तरनतारन : पढ़ी-लिखी बीवी के कम पढ़े-लिखे पति ने तानों से तंग आकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर डाली। सीमावर्ती शहर तरनतारन के रहने वाले बख्शी बाग में फर्नीचर कारोबारी बलबीर सिंह की आत्महत्या के उपरांत पता चला है कि मृतक सातवीं पास था, जबकि उसकी पत्नी ने एमए कर रखी थी। इस दौरान उसकी बीवी उसके काले रंग को लेकर अक्सर ताना कसती थी। यही नहीं जब वह गर्भवती हुई तो उसने तंज कसते हुए गर्भपात करा दिया कि उसका मिया काला है और भविष्य में जन्म लेने वाली संतान भी काली ही होगा। गोरी पत्नी काले बच्चे को नहीं रखना चाहती, इससे आहत होकर पति ने जहर निगलकर खुदकशी कर ली।

जानकारी के मुताबिक बलबीर सिंह पुत्र मक्खण सिंह ने अपने बेटे मनप्रीत सिंह का अमृतसर के खंडवाला निवासी कुलवंत सिंह की लडक़ी हरप्रीत कौर के साथ 6 अगस्त 2017 को विवाह करवाया था। विवाह के समय बलबीर सिंह ने बताया था कि उसका लडक़ा मनप्रीत सिंह सातवीं पास है, जबकि हरप्रीत कौर एमए पास थी।

विवाह के बाद हरप्रीत कौर अपने पति को कम पढ़ा लिखा होने के अक्सर ताने देकर उससे गलत व्यवहार रखती थी। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, तभी हरप्रीत कौर को उसके परिजन मायके ले गए। यहां पर उसका गर्भपात करवा दिया गया। पति ने जब पत्नी से गर्भपात करवाने के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि वह काले पति की औलाद पैदा नहीं करेगी। इसी बात से हताश होकर मनप्रीत सिंह ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके जहिर निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
मृतक के पिता बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा मिलने पर बेटे का अंतिम संस्कार किया था, लेकिन पुलिस ने मनप्रीत सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर, सास अमरजीत कौर, साले लवप्रीत सिंह लव की गिरफ्तारी नहीं की। डीेसपी सतनाम सिंह ने बताया कि एएसआइ गुरबख्शीश सिंह को आदेश दिए गए हैं कि आरोपितों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करें।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article