टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पति ने पत्नी साहिबा को नींद से जगाने के लिए निकाली ये अनोखी तरकीब

वैसा देखा जाए तो सारा यूट्यूब प्रैंक वीडियोज से भरा पड़ा हुआ है। आए दिन लोग तरह-तरह के प्रैंक वीडियोज बनाते रहते हैं।

08:59 AM Dec 05, 2019 IST | Desk Team

वैसा देखा जाए तो सारा यूट्यूब प्रैंक वीडियोज से भरा पड़ा हुआ है। आए दिन लोग तरह-तरह के प्रैंक वीडियोज बनाते रहते हैं।

वैसा देखा जाए तो सारा यूट्यूब प्रैंक वीडियोज से भरा पड़ा हुआ है। आए दिन लोग तरह-तरह के प्रैंक वीडियोज बनाते रहते हैं। हाल ही में एक ताजा मामला रूस से सामने आया है जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को नींद से उठाने के लिए कुछ ऐसा कर दिया कि मामला कुछ देर के लिए तो जैसे मानों बहुत ज्यादा ही गंभीर हो गया हो। यानी मोहतरमा को भयंकर वाला गुस्सा आ गया था। वैसे जरा सोचिए आपके पति ने आपके साथ कभी कोई ऐसा वैसा प्रैंक कर दिया तो आप क्या करेंगी?
Advertisement
पति ने किया अंडे का इस्तेमाल
बीते 16 नवंबर के दिन रूस के समारा सिटी में स्थित 30 साल की Tatyana Sbitskaya अपने घर में आराम से सो रही थीं। ऐसे में उनके 35 वर्षीय पति जिनका नाम Bitsky Gennady  है उन्होंने बड़े ही अलग तरीके से अपनी पत्नी साहिबा को उठाने के बारे में सोचा। इसके लिए उन्होंने कच्चे अंडे का पीला हिस्सा चम्मच में रखा और उसे सोती हुई पत्नी के मुंह में डाल दिया।
तात्याना की जीभ पर जब पहुंचा योल्क का स्वाद तो वो झटके से उठ गई और उसे तभी उगल दिया। तब पत्नी ने पति को हंसते हुए देखा,तब वह समझ गई कि यह उन्हीं की हरकत है। इसके बाद गुस्से में आकार वह अपने पति को मारने के लिए दौडीं,लेकिन प्रैंक का दूसरा हिस्सा अभी बाकी था। 
जी हां क्योंकि पतिदेव ने दरवाजे के ऊपरी हिस्से को टेप से कवर किया हुआ था। ऐसे में तात्याना उससे जोर से टकराई और उनका चेहरा टेप से चिपक गया। 
तात्याना अब लेंगी इस प्रैंक का बदला
पति के इस प्रैंक पर तात्याना ने कहा कि शुरूआत में तो मुझे बहुत तेज की गुस्सा आया,लेकिन जब उन्होंने मुझे यह वीडियो दिखाया तब मैं भी जमकर हंसी। अब वो भी अपने पति से इस प्रैंक का बदला तो जरूर लेंगी,जो बहुत खतरनाक होगा। 

 
Advertisement
Next Article