Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

करोड़ों की संपत्ति के बाद भी पति वसूलता है किराया , सोशल मीडिया पर लगाई पत्नी ने मदद की गुहार

12:42 PM May 16, 2024 IST | Aastha Paswan

Husband taking rent from wife : बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां एक महिला ने खुलासा किया वह अपने ही घर में एक किरायेदार (Husband taking rent from wife) की तरह रह रही है। यहां उसे एक किरायदार की तरह ही हर एक छोटी चीज का बिल देना पड़ता है महिला के द्वारा पोस्ट होते ही ये इंटरनेट पर वायरल हो गया।

 

Advertisement
Source : Reddit

पति लेता है पत्नी से किराया

महिला के अनुसार उसका पति करोड़ो (Husband taking rent from wife) की संपत्ति का मालिक है और साथ ही रिटायर्ड भी है। उसकी उम्र तकरीबन 50 साल है बावजूद इतनी संपत्ति के वे अपनी पत्नी से घर में रहने का किराया लेता है। बता दें कि ये पोस्ट ओरिगामी टोर्बी नामक के अकाउंट से एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Husband taking rent from wife) पर साझा की है। महिला ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा की ' मेरा पति करोड़पति है हम लगभग 18 साल से साथ है और मेरा पति मुझसे किराया लेता है।

महिला ने बताया पूरा किस्सा

साझा किये गए पोस्ट पर महिला लिखती है कि उनकी शादी को अभी 6 साल हो गए है वह शादी से पहले भी 12 साल तक साथ थे, फिलहाल (Husband taking rent from wife) उनकी कोई संतान नहीं है। दरअसल उनके पति को 4 साल पहले ये संपत्ति अपनी मां से मिली, उनके पास इतने पैसे होने का क्या फायदा जब उन्हें किरायेदार की तरह बिल भरना पड़े।

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला कहती है कि उनके पास सेविंग्स (Husband taking rent from wife) है लेकिन इतनी भी नहीं, वह हफ्ते के कुल 40 से ज्यादा घंटे काम में बिताती है जबकि उनके पति पूरा दिन घर पर रह कर आराम करते है, महंगी ट्रिप्स पर जाते है, क्या वह यह उम्मीद भी नहीं कर सकती की अपनी खुशी को मेरे साथ एन्जॉय करें।

My husband is a multimillionaire but still charges me rent after 17 years together.
byu/OrigamiTorbie inMarriage

Courtsey : ये पोस्ट @OrigamiTorbie ने रेडिट पर साझा किया है।

महिला ने पति के साथ एक नए घर (Husband taking rent from wife) में शिफ्ट किया था। कोरोना वायरस से पहले महिला 80 डॉलर आराम से कमा लेती थी लेकिन उसके बाद स्थिती बिल्कुल बदल गई। महिला पोस्ट के अंत में लिखती है कि उनके पति सुबह 11 बजे के बाद उठते है उसके बाद वह गोल्फ (Husband taking rent from wife) खेलने निकल जाते है। आकर लंच करते है फिर शाम को टीवी देखते हैं। वे अपनी रिटायर्ड जिंदगी को अच्छे से बिता रहे है लेकिन इसी के बीच वह एक चीज भूल गए है और वो है अपनी पत्नी।

अब महिला ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया लोगों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरु कर दिया। एक रेडिट (Husband taking rent from wife) यूजर ने लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं होता है कि ऐसी चीजें भी समाज में अब तक है'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'अपने पति को छोड़ दो और ऐसा साथी चुनों जो तुम्हें पत्नी की तरह रखें'।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article